जयपुर. मकराना रेलवे स्टेशन पर सो रहे दो बुजुर्गों को हवलदार के पीटने से हुई 1 बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग (Rajasthan State Human rights Commission) ने GRP पुलिस अधीक्षक अजमेर को नोटिस जारी किया है. आयोग ने पुलिस अधीक्षक से 2 फरवरी तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
2 फरवरी तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश
राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस जी के व्यास ने मकराना रेलवे स्टेशन पर पुलिस हवलदार के बुजुर्ग को पीटने की घटना पर संज्ञान लेते हुए यह निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने इस घटना के तथ्यों और परिस्थितियों को गंभीर मानते हुए पूरी घटना की विशेष अधिकारियों से जांच करवा कर 2 फरवरी तक तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग भिखारियों के साथ की गाली-गलौच और मारपीट, Video Viral
वीडियो भी हुआ वायरल
मकराना रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों सो रहे दो बुजुर्गों को एक हवलदार ने इतना पीटा कि एक बुजुर्ग की तो मौत हो गई. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद एक व्यक्ति ने जीआरपी मेड़ता में हत्या का मुकदमा भी दर्ज करवाया है.