जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला (Attack on Jaipur Police) बोल दिया. हमले में एसएचओ के सिर पर चोट आई और एक पुलिसकर्मी का हाथ टूट गया. साथ ही करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मौके पर स्थिति बिगड़ती देख पुलिस कंट्रोल रूम पर वायरलेस मैसेज कर अतिरिक्त जाप्ता बुलाना पड़ा तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आ पाई.
प्रकरण की जानकारी देते हुए करधनी थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि देर रात पुलिस कंट्रोल रूम से सिरसी हाथोज लिंक रोड पर एक बिल्डर की प्रोजेक्ट साइट पर ग्रामीणों की ओर से झगड़ा करने की सूचना मिली. सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन साइट पर झगड़ रहे ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया. पुलिसकर्मी झगड़ रहे ग्रामीणों से समझाइश कर ही रहे थे कि तभी ग्रामीणों ने महिलाओं को आगे कर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
ग्रामीणों ने लाठी, सरिए और पेड़ों की कटी हुई छड़ों से पुलिस कर्मियों को घेर कर हमला (Police team attacked in Jaipur) कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी का हाथ फैक्चर हो गया, थानाधिकारी के सिर पर तीन जगह चोट लगी और 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. वहीं, जब तक मौके पर अतिरिक्त फोर्स पहुंची तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई.
थाना अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि जिस जमीन पर बिल्डर का प्रोजेक्ट चल रहा है उसे लगभग 50 वर्ष पूर्व ही ग्रामीणों से तकाजा कर खरीदा जा चुका है. जिसके बकायदा जेडीए की ओर से पट्टे भी जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ग्रामीण प्रोजेक्ट की जमीन को अपना बताकर हंगामा कर रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट की जमीन के नाप को लेकर भी गत दिनों पूर्व विरोध किया था जिस पर जमीन की नाप भी करवा दी गई और उसमें भी ऐसा कुछ विवादास्पद सामने नहीं आया.
लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीण लगातार विरोध कर प्रोजेक्ट के काम को रोक कर आए दिन झगड़ा कर रहे हैं. पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद अब तक 12 से अधिक लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस टीम पर हमला करने और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.