ETV Bharat / city

जयपुरः नकबजनी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार - Jaipur Hindi News

जयपुर में नकबजनी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. त्योहारी सीजन के चलते नकबजन ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और बाजारों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा किया है.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 2:46 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में नकबजनी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. त्योहारी सीजन के चलते नकबजन ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और बाजारों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा किया है.

पुलिस ने नकबजन की वारदात का 24 घंटे में खुलासा कर शत प्रतिशत माल भी बरामद किया है. लता भजनी के मामले में पुलिस ने शास्त्रीनगर निवासी मिनाल खान और कालू को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक आगामी त्यौहार और शादियों के सीजन को मध्य नजर रखते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से सभी थाना अधिकारियों को विशेष अभियान के तहत नकबजनी के मामलों का निस्तारण करते हुए विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः जोधपुर के ओसियां में वाहन चोरी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने 24 घंटे में नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस टीम ने अथक प्रयास और आसूचना एकत्रित करते हुए आरोपियों की तलाश की. इस दौरान सेनेटरी के गोदाम में चोरी किए गए माल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में नाहरगढ़ थाने के एएसआई मनोज कुमार, एएसआई दयाराम, हेड कांस्टेबल हरभजन, कांस्टेबल बंशीधर और कांस्टेबल संजीव कुमार की भूमिका रही है.

नगर निकाय चुनाव को लेकर धारा 144 लागू

राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा 7 नवंबर को घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगर निकायों के आम चुनाव 2020 के लिए निर्वाचन की गतिविधियां शुरू हो गई है. पुलिस कमिश्नरेट के कुछ थाना क्षेत्र चोमू, बगरू के कुछ इलाकों में नगर निकाय चुनाव होने हैं. इन चुनाव को शांतिपूर्ण स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने और सभी वर्ग के मतदाता बिना किसी आतंक और भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके. यह सुनिश्चित करने के लिए असामाजिक और बाधक तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था और लोक शांति बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है.

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने नगर निकाय चुनाव को लेकर धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति संबंधित पुलिस उपायुक्त की स्वीकृति के बिना किसी भी सार्वजनिक स्थल पर राजनीतिक कार्यक्रम जुलूस सभा धरना आदि का आयोजन नहीं करेगा ना ही संबंधित पुलिस उपायुक्त की अनुमति के बिना ध्वनि प्रसारण यंत्र का प्रयोग करेगा. अनुमति लेकर सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक की कार्य कर सकेंगे. ऐसे आयोजनों में कोई इस प्रकार के करते नहीं करेगा जिससे यातायात व्यवस्था और जन व्यवस्था बाधित हो.

जयपुर. राजधानी जयपुर में नकबजनी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. त्योहारी सीजन के चलते नकबजन ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और बाजारों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा किया है.

पुलिस ने नकबजन की वारदात का 24 घंटे में खुलासा कर शत प्रतिशत माल भी बरामद किया है. लता भजनी के मामले में पुलिस ने शास्त्रीनगर निवासी मिनाल खान और कालू को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक आगामी त्यौहार और शादियों के सीजन को मध्य नजर रखते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से सभी थाना अधिकारियों को विशेष अभियान के तहत नकबजनी के मामलों का निस्तारण करते हुए विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः जोधपुर के ओसियां में वाहन चोरी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने 24 घंटे में नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस टीम ने अथक प्रयास और आसूचना एकत्रित करते हुए आरोपियों की तलाश की. इस दौरान सेनेटरी के गोदाम में चोरी किए गए माल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में नाहरगढ़ थाने के एएसआई मनोज कुमार, एएसआई दयाराम, हेड कांस्टेबल हरभजन, कांस्टेबल बंशीधर और कांस्टेबल संजीव कुमार की भूमिका रही है.

नगर निकाय चुनाव को लेकर धारा 144 लागू

राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा 7 नवंबर को घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगर निकायों के आम चुनाव 2020 के लिए निर्वाचन की गतिविधियां शुरू हो गई है. पुलिस कमिश्नरेट के कुछ थाना क्षेत्र चोमू, बगरू के कुछ इलाकों में नगर निकाय चुनाव होने हैं. इन चुनाव को शांतिपूर्ण स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने और सभी वर्ग के मतदाता बिना किसी आतंक और भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके. यह सुनिश्चित करने के लिए असामाजिक और बाधक तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था और लोक शांति बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है.

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने नगर निकाय चुनाव को लेकर धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति संबंधित पुलिस उपायुक्त की स्वीकृति के बिना किसी भी सार्वजनिक स्थल पर राजनीतिक कार्यक्रम जुलूस सभा धरना आदि का आयोजन नहीं करेगा ना ही संबंधित पुलिस उपायुक्त की अनुमति के बिना ध्वनि प्रसारण यंत्र का प्रयोग करेगा. अनुमति लेकर सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक की कार्य कर सकेंगे. ऐसे आयोजनों में कोई इस प्रकार के करते नहीं करेगा जिससे यातायात व्यवस्था और जन व्यवस्था बाधित हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.