जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 3687 लोगों के खिलाफ 1575 मामले दर्ज किए है.
बता दें, कि कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने वाले 247 लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने 173 मामले दर्ज किए है. एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया, कि प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है. ऐसे में अब तक प्रदेशभर में करीब 13 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत करीब 10 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर निकलने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 लाख से अधिक वाहनों के चालान कर करीब 1 लाख 10 हजार वाहन जब्त किए है.
पढ़ेंः एक्टिव मोड पर पायलट, लोकसभा प्रत्याशियों से कल Corona पर करेंगे संवाद
इन वाहनों से 3 करोड़ 30 लाख रूपए का जुर्माना भी वसूला गया है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 111 मामले दर्ज किए है. वहीं, पुलिस ने आमजन से लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना करने के साथ ही मास्क लगाकर घरों में रहने की नसीहत दी है. प्रदेश में करीब 90 थाना इलाको में कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस मुस्तेदी से कर्फ्यू और लॉकडाउन की पालना करवा रही है. एडीजी बीएल सोनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा, कि कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.