जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके से 2 दिन पहले 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा लापता हुई थी, जिसके परिजनों की ओर से थाने में अपहरण का प्रकरण दर्ज करवाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टेक्निकल टीम का सहयोग लेते हुए बालिका को गुरुवार को कोटा से सकुशल दस्तयाब किया है. बालिका के साथ एक युवक को भी पुलिस ने डिटेन किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर, क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 12वीं की छात्रा के परिजनों ने मुरलीपुरा थाने में अपहरण का प्रकरण दर्ज करवाया था. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका को कोटा से सकुशल दस्तयाब किया है. उन्होंने बताया कि बालिका का अपहरण कर ले जाया गया या फिर वो खुद अपनी मर्जी से गई, फिलहाल इस बिंदु पर पुलिस की जांच जारी है.
पढ़ें- जयपुर पुलिस ने बरामद की अकबर के समय स्वर्ण अक्षरों में लिखी हुई 'कुरान'
अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि साथ ही बालिका के साथ जो युवक मिला है उसका इस पूरे प्रकरण में क्या रोल है इसके बारे में भी पुलिस की ओर से पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि बालिका के कोटा में सकुशल मिलने के बाद जयपुर से पुलिस टीम बालिका को लेने के लिए कोटा रवाना हुई है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.