जयपुर. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जयपुर पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लेकर पहुंची है. लॉरेंस को पिछले कई दिनों से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाने का प्रयास जयपुर पुलिस कर रही थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी.
पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लाई पुलिस
जयपुर पुलिस ने 2 दिन पहले दिल्ली के ही एक जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और उससे हुई पूछताछ के आधार पर लॉरेंस के खिलाफ ठोस सबूत हाथ लगे. जिसके आधार पर एक बार फिर से जयपुर पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने की अपील की. तब जाकर दूसरे प्रयास में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई. फिलहाल, जयपुर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस को कड़ी सुरक्षा के बीच अल सुबह जयपुर लेकर पहुंची है. हालांकि, गैंगस्टर लॉरेंस को कहां पर रखा गया है. इस जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है.
बिल्डर से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने पर रडार पर आया लॉरेंस
दरअसल, राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके में रहने वाले एक बिल्डर निश्चल भंडारी को 7 सितंबर को व्हाट्सएप कॉल कर लॉरेंस विश्नोई के नाम से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर बिल्डर निश्चल भंडारी को शूटर द्वारा मरवाने की धमकी भी दी गई. जिस पर पीड़ित बिल्डर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले दिल्ली से बदमाश संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया.
फिर उसके बाद अब गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है. फिलहाल, पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस और संपत नेहरा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. वहीं, इस पूरे प्रकरण पर कमिश्नरेट के आला अधिकारी लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं और डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के सुपरविजन में दोनों बदमाशों से पूछताछ की जाएगी.