जयपुर. सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में 2 साल की मासूम से दुष्कर्म की वारदात हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर 24 घंटे में कार्रवाई पूरी कर कोर्ट में पेश किया है.
सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में 2 साल की मासूम घर के बाहर पड़ोस में रहने वाले एक किशोर के साथ खेल रही थी. नजर बचाकर किशोर मासूम को अपने मकान में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मासूम के रोने और चिल्लाने पर जब मासूम की मां आरोपी किशोर के मकान में पहुंची तो वह वहां से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें. #Jeenedo: राजधानी में कहीं घर के बाहर खेल रही मासूम से छेड़छाड़, कहीं 12 साल की बच्ची का पीछा कर किया जीना दुश्वार
मामले की गंभीरता को देखते हुए 15 पुलिसकर्मियों की चार स्पेशल टीम का गठन किया गया. एक टीम ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए मासूम का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल मुआयना करवाया. दूसरी टीम ने आरोपी की सगी भाभी, जिसने वारदात को घटित होते हुए देखा, उसके बयान दर्ज किए. साथ ही आरोपी के माता-पिता की ओर से आरोपी की भाभी पर बयान बदलने और अन्य दबाव बनाने के चलते भाभी को सुरक्षा मुहैया करवाई गई. इसके साथ ही आरोपी की स्कूल से उसका उम्र संबंधी रिकॉर्ड प्राप्त किया गया.
पुलिस की तीसरी टीम ने आरोपी बाल अपचारी को बक्सावाला के पास से दस्तयाब किया. इसके साथ ही टीम ने आरोपी का मेडिकल जूरिस्ट के पास ले जाकर मेडिकल मुआयना करवाया. इसके साथ ही आरोपी की भाभी के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दर्ज करवाए गए और बाल अपचारी को अनुसंधान पूरा करने के बाद संप्रेषण गृह में भिजवाया गया.