जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पुलिस मास्क महाअभियान चलाया जा रहा है. पुलिस मास्क महाअभियान के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के बड़े अधिकारियों ने सोमवार को शहर की सड़कों पर आमजन को मास्क बांटकर जागरूक किया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश, एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा, डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी माणक चौक राजवीर सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए. साथ ही लोगों से अपील की है कि मास्क अवश्य लगाएं, मास्क ही कोरोना का इलाज है. मास्क वितरण कार्यक्रम सांगानेरी गेट से शुरू किया गया और बड़ी चौपड़ तक लोगों को मास्क बांटे गए.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए मास्क महाअभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के परिणाम भी सकारात्मक सामने आ रहे हैं. शाम 3 बजे से 6 बजे तक रोजाना चौराहों पर पुलिस के द्वारा मास्क वितरित किए जा रहे हैं. बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क लगावाकर जागरूक किया जा रहा है. अभियान का असर लोगों में भी देखने को मिल रहा है. जागरूकता बढ़ रही है, जिससे अब इक्के-दुक्के लोग ही बिना मास्क नजर आ रहे हैं. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क नहीं घूमे. जब तक वैक्सीन नहीं आती, कोरोना का एकमात्र उपाय मास्क ही है. पुलिस का प्रयास रहेगा कि इस अभियान को नियमित रखते हुए जयपुर शहर में बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति नहीं रहे. यह सुनिश्चित करना जयपुर पुलिस का उद्देश्य है. ताकि कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें: अलवर: राजगढ़ में पुलिस द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस का मास्क महाअभियान गांधीवादी तरीके से चलाया जा रहा है. पुलिस कोई भी चालान नहीं कर रही है, सिर्फ लोगों से आग्रह कर रही है और जिनके पास में मास्क नहीं है. उनको मास्क दे भी रही है. हर व्यक्ति के चेहरे तक मास्क पहुंचे यही पुलिस की कोशिश है. ताकि कोरोना से बचाव हो सके. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हमेशा मास्क लगाकर रहे, बिना मास्क लगाए बाहर नहीं निकले. यह अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें: जयपुर: पुलिस ने मास्क बांटकर किया जनता को कोरोना के प्रति जागरूक
जयपुर पुलिस ने तीन दिन के लिए पुलिस मास्क महाअभियान चलाया है, जिसके तहत 5 लाख मास्क बांटे जाएंगे. कमिश्नरेट के सभी थाना अधिकारियों को मास्क वितरण का टास्क दिया गया है. बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटने की बजाय मास्क पहनाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है.