जयपुर. राजधानी जयपुर के कोतवाली, माणक चौक, ब्रह्मपुरी, भट्टा बस्ती, गांधीनगर, जवाहर नगर, बजाज नगर, विश्वकर्मा, वैशाली नगर, भांकरोटा, श्याम नगर, विधायक पुरी और सांगानेर सदर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने से जयपुर शहर के 51 थाना इलाकों में कर्फ्यू लग चुका है.
कोतवाली थाना इलाके में कल्याण जी का रास्ता दूसरा चौराहा में मकान नंबर 3536 से मकान नंबर 33 44 तक, टिक्कड़मल की गली और बब्बू सेठ के संपूर्ण चौक तक कर्फ्यू लगाया गया है. माणक चौक थाना इलाके में मकान नंबर 793 चौड़ा रास्ता के पूर्व में विद्याधर का बाग पश्चिम में चौड़ा रास्ता, उत्तर में ताड़केश्वर मंदिर, दक्षिण में बाण वालों का दरवाजा तक कर्फ्यू लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! चचेरी बहन का नहाते हुए बनाया Video, फिर 6 साल तक किया शोषण
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में पॉन्ड्रिक पार्क जय विहार कॉलोनी प्रथम जयसिंहपुरा खोर के संपूर्ण क्षेत्र तक कर्फ्यू लगाया गया है. भट्टा बस्ती थाना इलाके में टाटानगर सर्वे नंबर 14 गली नंबर 6 से तत्कालेश्वर महादेव मंदिर और जेपी कॉलोनी लंकापुरी में मकान नंबर आई 301 से मकान नंबर 321 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
गांधीनगर थाना इलाके में प्लॉट नंबर बी- 34 से बी- 42 ब्लॉक बी फैज सेकंड इंद्रानगर झालाना डूंगरी और प्लॉट नंबर डी-89 से ई-130 ब्लॉक डी फेज सेकंड इंद्रानगर झालाना डूंगरी तक कर्फ्यू लगाया गया है. जवाहर नगर थाना इलाके में एमपीएस स्कूल के सामने की तरफ डिस्पेंसरी के पास से 7 झ 39 तक कर्फ्यू लगाया गया है. बजाज नगर थाना इलाके में मानसिंह पुरा कुमावता का चौक संपूर्ण क्षेत्र तक कर्फ्यू लागू किया गया है.
विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 9 एफ 2 के प्लाट नंबर 736 से प्लाट नंबर 738 तक कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में ए ब्लॉक के गेट नंबर 4 की गली में प्लॉट नंबर 422 ए से 427 तक कर्फ्यू लगाया गया है. भांकरोटा थाना इलाके में ग्राम सिरसी में लक्ष्मी नारायण मंदिर तक कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में वर्धमान नगर के मकान नंबर ए 106 से मकान नंबर ए 115 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में 14 जून को होगी BJP की पहली वर्चुअल रैली, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
विधायक पुरी थाना इलाके में मकान नंबर 29 और 30 से सुलभ कॉम्प्लक्स वाली गली, स्वामी कुमारानंद भवन के सामने तक कर्फ्यू लगाया गया है. सांगानेर थाना इलाके में जी-1 516 शक्ति इलेक्ट्रिक जॉन, सीतापुरा रीको एरिया में फैक्ट्री नंबर जी-514 से फैक्ट्री जी-518 ओम धर्म कांटा के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
वहीं जयपुर शहर के 51 थाना इलाकों में करीब 207 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड़, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 51 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनावों को लेकर बढ़ गई गहलोत की धड़कन, अब अपने ही विधायकों की कर रहे बाड़ेबंदी
कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित कर असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है.