ETV Bharat / city

सुरंग खोदकर चांदी चुराने के मामले की जांच पुलिस मुख्यालय ने एसओजी को सौंपी

सुरंग खोदकर चांदी चुराने के मामले में पुलिस अभी भी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसको लेकर विपक्ष की ओर से सरकार पर लगातार हमला बोला जा रहा था. अब इस मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई है.

jaipur news, Police handed over case to sog
सुरंग खोदकर चांदी चुराने के मामले की जांच पुलिस मुख्यालय ने एसओजी को सौंपी
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:34 AM IST

जयपुर. 24 फरवरी को बदमाशों द्वारा सेंधमारी करते हुए सुरंग खोदकर डॉ. सुनीत सोनी के मकान के बेसमेंट में लोहे के बॉक्स में रखी गई चांदी चुराने के प्रकरण में जयपुर पुलिस गैंग के सरगना का अब तक कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस अब तक चोरी हुई चांदी भी बरामद नहीं कर सकी है. सुरंग बनाकर चांदी चुराने के प्रकरण को लेकर विपक्ष ने भी विधानसभा में सरकार को घेरा और यह प्रकरण राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय रहा.

सुरंग खोदकर चांदी चुराने के मामले की जांच पुलिस मुख्यालय ने एसओजी को सौंपी

2 सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी गैंग के सरगना और चोरी हुई चांदी का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगने पर पुलिस मुख्यालय ने इस प्रकरण की जांच अब जयपुर पुलिस के हाथों से छीनकर राजस्थान एसओजी को सौंपी है. बदमाशों द्वारा अनोखे तरीके से सुरंग खोदकर चांदी चुराने का यह प्रकरण पूरे देश में चर्चा में रहा है और प्रकरण में फरार चल रहे गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल और उसके भांजे जतिन का जयपुर पुलिस अब तक कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है. इसके साथ ही बदमाशों द्वारा चुराई गई चांदी का एक छोटा टुकड़ा तक जयपुर पुलिस बरामद करने में असफल रही है, जिसे देखते हुए अब इस पूरे प्रकरण की जांच को एसओजी को सौंपने के आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन मामले में गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ ने लगाया प्रदेश सरकार पर यह आरोप

डीजीपी एमएल लाठर द्वारा प्रकरण में जांच बदलने के आदेश जारी करते हुए अब एसओजी को गैंग के सरगना और चोरी हुई चांदी को बरामद करने का टास्क दिया गया है. पुलिस मुख्यालय से एसओजी को जांच सौंपने के आदेश जारी होने के बाद एसओजी मुख्यालय से जयपुर पुलिस को पत्र लिखकर प्रकरण की फाइल मांगी गई है. जयपुर पुलिस द्वारा प्रकरण की फाइल एसओजी को सौंपने के बाद एसओजी एक स्पेशल टीम बनाकर प्रकरण की जांच करना शुरू करेगी.

जयपुर. 24 फरवरी को बदमाशों द्वारा सेंधमारी करते हुए सुरंग खोदकर डॉ. सुनीत सोनी के मकान के बेसमेंट में लोहे के बॉक्स में रखी गई चांदी चुराने के प्रकरण में जयपुर पुलिस गैंग के सरगना का अब तक कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस अब तक चोरी हुई चांदी भी बरामद नहीं कर सकी है. सुरंग बनाकर चांदी चुराने के प्रकरण को लेकर विपक्ष ने भी विधानसभा में सरकार को घेरा और यह प्रकरण राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय रहा.

सुरंग खोदकर चांदी चुराने के मामले की जांच पुलिस मुख्यालय ने एसओजी को सौंपी

2 सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी गैंग के सरगना और चोरी हुई चांदी का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगने पर पुलिस मुख्यालय ने इस प्रकरण की जांच अब जयपुर पुलिस के हाथों से छीनकर राजस्थान एसओजी को सौंपी है. बदमाशों द्वारा अनोखे तरीके से सुरंग खोदकर चांदी चुराने का यह प्रकरण पूरे देश में चर्चा में रहा है और प्रकरण में फरार चल रहे गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल और उसके भांजे जतिन का जयपुर पुलिस अब तक कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है. इसके साथ ही बदमाशों द्वारा चुराई गई चांदी का एक छोटा टुकड़ा तक जयपुर पुलिस बरामद करने में असफल रही है, जिसे देखते हुए अब इस पूरे प्रकरण की जांच को एसओजी को सौंपने के आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन मामले में गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ ने लगाया प्रदेश सरकार पर यह आरोप

डीजीपी एमएल लाठर द्वारा प्रकरण में जांच बदलने के आदेश जारी करते हुए अब एसओजी को गैंग के सरगना और चोरी हुई चांदी को बरामद करने का टास्क दिया गया है. पुलिस मुख्यालय से एसओजी को जांच सौंपने के आदेश जारी होने के बाद एसओजी मुख्यालय से जयपुर पुलिस को पत्र लिखकर प्रकरण की फाइल मांगी गई है. जयपुर पुलिस द्वारा प्रकरण की फाइल एसओजी को सौंपने के बाद एसओजी एक स्पेशल टीम बनाकर प्रकरण की जांच करना शुरू करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.