जयपुर. राजधानी जयपुर में बाल श्रम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन बाल श्रम के मामले पकड़े जा रहे हैं. जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया (bihari child labors freed in Jaipur) है.
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में माउंट रोड जगदीश कॉलोनी से बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी और एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी प्रदीप सिंह और एसआई कमलेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बाल श्रम करवाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मासूम बच्चों को बिहार से जयपुर लाकर चूड़ी कारखाने में काम करवाया जा रहा था. बच्चों को घर से भी बाहर नहीं निकलने दिया जाता था और 15 से 18 घंटे तक काम करवाया जाता था. बताया जा रहा है कि बच्चों को समय पर भोजन भी नहीं दिया जाता था.
पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बाल श्रम की पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक मकान में दबिश देकर बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों का आरोप है कि मासूम बच्चों के साथ अत्याचार हो रहा था. मकान में कारखाना संचालित करके बच्चों से काम करवाया जा रहा था. बच्चों को मकान से बाहर भी नहीं निकलने दिया जाता था. स्थानीय लोगों को भी इस बात की भनक नहीं थी. लेकिन जैसे ही पता चला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी.
ब्रह्मपुरी थाना पुलिस के साथ बचपन बचाओ आंदोलन संस्था का भी सहयोग रहा है. पुलिस की ओर से बच्चों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.