जयपुर. राजधानी पुलिस की ईस्ट जिले की स्पेशल टीम और कानोता थाना पुलिस ने गुरुवार को एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें पुलिस ने शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आई गैंग का सरगना राजधानी के गलता गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लंबू है.
बताया जा रहा है कि गैंग के सदस्य कबाड़ी के रूप में दिन में रिक्शा ट्रॉली में बैठकर शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमते और हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक और मोबाइल की दुकानों को चिन्हित करते. इलाके की रेकी करने के बाद रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में 2 दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. पुलिस ने गैंग में शामिल सिकंदर, मोहम्मद जमील और सुनील उर्फ बिट्टू उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया है. गैंग के सरगना सिकंदर उर्फ लंबू के खिलाफ 1 दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: विधानसभा उप चुनाव: मंडावा के बाजार से चुनावी चर्चा, स्थानीय ही नहीं, राष्ट्रीय मुद्दे भी हावी
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 3 बाइक, 47 पानी की मोटर, 64 बंडल बिजली के वायर, 6 कूलर मोटर, 65 बैटरी और 7 नल व अन्य सेनेटरी का सामान बरामद किया है. फिलहाल, प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ जारी है. जिसमें अनेक वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है.