जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक में 8 जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था. इसके बाद गृह विभाग की ओर से रात्रि कर्फ्यू को लेकर गाइडलाइंस भी जारी की गई, जिसमें यह बात खासकर मेंशन की गई की शाम 7 बजे से ही तमाम बाजार, मॉल और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर सभी लोग रात 8 बजे तक अपने घर पहुंच जाएं.
पढ़ें: जयपुर ग्रामीण DSP सुनील शर्मा ने लिखी पुस्तक 'लॉकडाउन रोजनामचा'
हालांकि, रविवार को रात्रि कर्फ्यू के पहले ही दिन जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र में लोगों को लापरवाही बरतते हुए देखा गया. शिप्रापथ इलाके में रात 8 बजे बाद भी दुकानें खुली मिली, जिन्हें शिप्रापथ थाना पुलिस ने बंद करवाया. साथ ही बाजार में मौजूद लोगों को समझाइश कर घर भेजा गया. इसके साथ ही मध्यम मार्ग पर वाहनों की काफी चहल-पहल भी देखने को मिली. हालांकि, नाइट कर्फ्यू के पहले दिन पुलिस ने सख्ती दिखाने के बजाए महज समझाइश कर छोड़ दिया.
पढ़ें: ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
शिप्रापथ थानाधिकारी खलील अहमद ने कहा कि अब कर्फ्यू के दूसरे दिन जयपुर पुलिस सख्ती बरतते हुए वाहनों को सीज करने के साथ ही कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. वहीं, रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन चारदीवारी के बाजारों में अच्छी तस्वीरें देखने को मिली. यहां समय रहते ही व्यापारी अपने प्रतिष्ठान मंगल कर घरों की ओर निकल पड़े. अब रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर में कर्फ्यू जारी रहेगा.