जयपुर. शहर में हथियार की नोक पर होने वाली लूट और डकैती की वारदातों को देखते हुए जयपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन आग जारी है और उसके साथ ही अब बदमाशों और विभिन्न गैंग पर नकेल कसने के लिए चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और कमिश्नरेट स्पेशल टीम नई रणनीति के तहत काम कर रही है.
ऐसे बदमाश जो पूर्व में गैंगवार में शामिल रहे हैं और लूट और डकैती की वारदातों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही लंबे समय से वांछित चल रहे बदमाशों की भी धरपकड़ की जा रही है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि राजधानी में होने वाली लूट और डकैती की वारदातों में बदमाशों की ओर से हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है. जिनमें अधिकतर बदमाश यूथ हैं, जो कि हथियारों के दम पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और इसे अपना स्टेटस सिंबल मान रहे हैं.
लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने के साथ ही लोगों से रंगदारी वसूलने, धमकाने और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर लोगों में खौफ फैलाने का काम किया जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है.
पढ़ें- अलका गुर्जर ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, आधे घंटे की मुलाकात के दौरान राजस्थान का दिया पूरा फीडबैक
वहीं दूसरे राज्यों के ऐसे बदमाश जो राजधानी जयपुर में फरारी काट रहे हैं, उन्हें भी चिन्हित कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के जिन जिलों से हथियारों की तस्करी की जा रही है, वहां पर भी विशेष फोकस रखा जा रहा है.