जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के दौरान धूम्रपान सामग्री की ब्रिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद भी दुकानदार प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री बेचते बाज नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि कोविड-19 लॉकडाउन में कालाबाजारी कर सामग्री को मुनाफा कमाने के लिए दोगुने दामों में बेचा जा रहा है, लेकिन जयपुर पुलिस मुनाफाखोरों पर नकेल कसने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रही है.
यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डॉ. राहुल जैन ने बताया कि लॉकडाउन में प्रतिबंध के बावजूद सिगरेट, गुटखा, जर्दा आदि तम्बाकू के विक्रय की सूचना मिल रही थी. जिस पर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए है. जिसके बाद मोतीडूंगरी थाना पुलिस ने धूम्रपान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तम्बाकू उत्पाद जब्त किए है.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: जिला प्रशासन के इन 7 कदमों से चूरू हुआ CORONA फ्री
मोतीडूंगरी क्षेत्र में बीस दुकान के पास रामपान भंडार पर कार्रवाई करते हुए मुल्जिम यश सेजवानी को गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपी के कब्जे से विक्रय करते हुए बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के गुटखा, सिगरेट, जर्दा सहित अन्य तम्बाकू उत्पाद जब्त किए गए. वहीं धारा 9/11 राजस्थान धूम्रपान प्रतिषेध एवं अधूम्रपायी व्यक्तियोबक स्वास्थ्य का संरक्षण अधिनियम 2000 और धारा 188, 269, 270 भा.द.स. धारा 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है.