ETV Bharat / city

Police Clueless in Great Diamond Theft : 24 घंटे बाद भी पुलिस के खाली हाथ, शादी के लिए बनवाए गए थे हीरे के जेवरात - Rajasthan hindi news

राजधानी जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित होटल में 2 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी (2 Crore Worth Jewellery Loot) के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली (Police Clueless In great Diamond theft) हैं. कारोबारी अपनी बेटी की शादी के लिए परिवार और मेहमानों के साथ होटल क्लार्क्स आमेर (Businessman Stayed For Wedding ) में रुका था.

Great Diamond Theft Police Clueless
24 घंटे बाद भी पुलिस के खाली हाथ
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 2:47 PM IST

जयपुर: 2 करोड़ की चोरी (Great Diamond Theft) चर्चा में है. बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने होटल के लॉकर से चोरी हो गए जिससे अफरातफरी मच गई. शादी के लिए विशेष तौर पर हीरे और सोने के आभूषण बनवाए गए थे. 2 करोड़ के जेवरात संग 95 हजार रुपए कैश भी चोरी हो गई. पीड़ित डायमंड कारोबारी राहुल बांठियां की रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुटी है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी राहुल बांठिया के परिवार में शुक्रवार (26/11/2021) रात शादी का आयोजन तो हुआ लेकिन वह पूरी तरह से फीका ही रहा. कारोबारी परिवार जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना (Destination Wedding In Jaipur) लेकर आया था लेकिन कड़वी यादों के साथ बेटी को विदा किया गया. शादी के लिए ही विशेष तौर पर हीरे और सोने के दस सैट (Diamond Jewellery For Wedding) बनवाए थे. परिवार की बेटी के साथ ही वर पक्ष के लिए ये स्पेशल तोहफा था.

पढ़ें-Diamond Theft Case in Jaipur: होटल से 2 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी, मुंबई से शादी के लिए आया था परिवार

24 घंटे की तलाश में खाली हाथ

कई थानों की पुलिस पिछले 24 घंटे से चोर की तलाश में जुटी हुई है. जवाहर सर्किल थाने समेत अन्य थानों की टीम का गठन किया गया है. होटल स्टाफ से पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही होटल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज (Footage Of Clarke Hotel Amer) भी खंगाले जा रहे हैं.

शहर में जगह- जगह पर संदिग्ध की तलाश की जा रही है. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है, कहा जा रहा है कि उसने ही लॉकर खुलवा कर जेवरात चोरी किए हैं.

कारोबारी का नाम ले किया हाथ साफ

पुलिस के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को राहुल बांठिया बताया था. होटल के अधिकतर स्टाफ ने राहुल बाठिंया को नहीं देखा था.उनके शक्ल सूरत के बारे में सिर्फ रिसेप्शन पर मौजूद तीन से चार स्टाफ को ही जानकारी थी. इसी बात का फायदा उठाकर चोर ने वारदात (Great Diamond Theft In Jaipur) को अंजाम दिया. चोर ने पहले मास्टर चाबी से कमरे का लॉक खुलवाया और फिर उसके बाद लॉकर का पासवर्ड कोड भूलने की बात कह कर लॉक कोड भी तुड़वा लिया था. लॉकर खोलकर उसमें रखे 2 करोड़ रुपए के आभूषण और 95 हजार रुपये कैश निकाल (Great Diamond Theft In Jaipur) लिए. उसके बाद स्टाफ को टिप देकर धन्यवाद भी कहा.देर रात जब असली राहुल बांठिया का फोन आया तब जाकर पूरा माजरा होटल स्टाफ को समझ आया. इसके बाद जेवरात चोरी का मामला साफ हुआ.

झांसेबाज ने फैलाया दोतरफा जाल

जवाहर सर्किल पुलिस के मुताबिक चोर ने कारोबारी के परिवार और होटल स्टाफ दोनो को ही खुद पर शक नहीं होने दिया. होटल स्टाफ ने पूछा तो उसने खुद को परिवार का सदस्य बताया.उधर कारोबारी परिवार समझता रहा कि यह होटल स्टाफ (Duped Hotel Staff And Businessman) से है. इसी का फायदा उठाकर चोर ने वारदात को अंजाम दे दिया. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति जेएलएन मार्ग से जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस शहर में संदिग्ध लोगों पर निगरानी बनाए हुए हैं. पुलिस की स्पेशल टीमें चोर की तलाश में जुटी हुई है.

जयपुर: 2 करोड़ की चोरी (Great Diamond Theft) चर्चा में है. बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने होटल के लॉकर से चोरी हो गए जिससे अफरातफरी मच गई. शादी के लिए विशेष तौर पर हीरे और सोने के आभूषण बनवाए गए थे. 2 करोड़ के जेवरात संग 95 हजार रुपए कैश भी चोरी हो गई. पीड़ित डायमंड कारोबारी राहुल बांठियां की रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुटी है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी राहुल बांठिया के परिवार में शुक्रवार (26/11/2021) रात शादी का आयोजन तो हुआ लेकिन वह पूरी तरह से फीका ही रहा. कारोबारी परिवार जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना (Destination Wedding In Jaipur) लेकर आया था लेकिन कड़वी यादों के साथ बेटी को विदा किया गया. शादी के लिए ही विशेष तौर पर हीरे और सोने के दस सैट (Diamond Jewellery For Wedding) बनवाए थे. परिवार की बेटी के साथ ही वर पक्ष के लिए ये स्पेशल तोहफा था.

पढ़ें-Diamond Theft Case in Jaipur: होटल से 2 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी, मुंबई से शादी के लिए आया था परिवार

24 घंटे की तलाश में खाली हाथ

कई थानों की पुलिस पिछले 24 घंटे से चोर की तलाश में जुटी हुई है. जवाहर सर्किल थाने समेत अन्य थानों की टीम का गठन किया गया है. होटल स्टाफ से पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही होटल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज (Footage Of Clarke Hotel Amer) भी खंगाले जा रहे हैं.

शहर में जगह- जगह पर संदिग्ध की तलाश की जा रही है. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है, कहा जा रहा है कि उसने ही लॉकर खुलवा कर जेवरात चोरी किए हैं.

कारोबारी का नाम ले किया हाथ साफ

पुलिस के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को राहुल बांठिया बताया था. होटल के अधिकतर स्टाफ ने राहुल बाठिंया को नहीं देखा था.उनके शक्ल सूरत के बारे में सिर्फ रिसेप्शन पर मौजूद तीन से चार स्टाफ को ही जानकारी थी. इसी बात का फायदा उठाकर चोर ने वारदात (Great Diamond Theft In Jaipur) को अंजाम दिया. चोर ने पहले मास्टर चाबी से कमरे का लॉक खुलवाया और फिर उसके बाद लॉकर का पासवर्ड कोड भूलने की बात कह कर लॉक कोड भी तुड़वा लिया था. लॉकर खोलकर उसमें रखे 2 करोड़ रुपए के आभूषण और 95 हजार रुपये कैश निकाल (Great Diamond Theft In Jaipur) लिए. उसके बाद स्टाफ को टिप देकर धन्यवाद भी कहा.देर रात जब असली राहुल बांठिया का फोन आया तब जाकर पूरा माजरा होटल स्टाफ को समझ आया. इसके बाद जेवरात चोरी का मामला साफ हुआ.

झांसेबाज ने फैलाया दोतरफा जाल

जवाहर सर्किल पुलिस के मुताबिक चोर ने कारोबारी के परिवार और होटल स्टाफ दोनो को ही खुद पर शक नहीं होने दिया. होटल स्टाफ ने पूछा तो उसने खुद को परिवार का सदस्य बताया.उधर कारोबारी परिवार समझता रहा कि यह होटल स्टाफ (Duped Hotel Staff And Businessman) से है. इसी का फायदा उठाकर चोर ने वारदात को अंजाम दे दिया. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति जेएलएन मार्ग से जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस शहर में संदिग्ध लोगों पर निगरानी बनाए हुए हैं. पुलिस की स्पेशल टीमें चोर की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.