जयपुर. विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है. ऐसे में लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन जयपुर में सरकार के इन प्रयासों पर पानी फेरने का मामला सामने आया है. जयपुर के मुहाना मंडी से चोरी-छिपे ट्रक में बैठकर उत्तर प्रदेश जा रहे 100 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है.
बता दें कि मुहाना मंडी से लोगों को ट्रक में छुपाकर उत्तर प्रदेश ले जाते हुए पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली, उसमें करीब 100 लोग मिले. एक ट्रक में 100 लोग मिलने से सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती नजर आई. मुहाना इलाके में केसर चौराहे पर चेक पोस्ट पर पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से जयपुर से उत्तर प्रदेश पहुंचाने के एवज में प्रत्येक आदमी से 2500 वसूल किए गए थे. सभी मजदूर वर्ग के लोग बताए जा रहे हैं. जो लॉकडाउन की वजह से जयपुर में फंसे हुए थे. लेकिन ट्रक ड्राइवर लालच में सभी को ट्रक में भरकर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था. साथ ही यह जानकारी भी मिली है कि पिछले काफी दिनों से मुहाना मंडी से मजदूर गाड़ियों में छुपकर दूसरे प्रदेशों में जा रहे हैं.
ये पढ़ें: मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब तक जमा हुए 241 करोड़ रुपए, CM ने दानदाताओं का किया धन्यवाद
बता दें कि मुहाना मंडी में फल और सब्जियों से भरे ट्रक आते-जाते हैं. फल सब्जी के ट्रकों को आवागमन की परमिशन होने का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर मजदूरों को दूसरे प्रदेशों में पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं. इसके बदले मजदूरों से पैसे भी वसूले जा रहे हैं. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया है. अब सभी ट्रकों की तलाशी ली जा रही है. साथ ही गिरफ्तार किए गए ट्रक ड्राइवर से भी पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मुहाना मंडी आने जाने वाले ट्रकों पर नाकाबंदी पॉइंट्स पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है.