ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिस ने स्थाई और अस्थाई पटाखा दुकानों के लिए मांगे लाइसेंस के आवेदन - etvbharat hindi news

जयपुर में पुलिस की ओर से पटाखों की दुकानों के संचालन के लिए स्थाई और अस्थाई पटाखा लाइसेंस को लेकर व्यापारियों से आवेदन मांगे गए हैं. यह आवेदन कमिश्नरेट की लाइसेंसिंग शाखा की तरफ से चारों जिलों से पटाखा शॉप के लिए मांगे गए हैं.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, rajasthan news, jaipur news
पटाखा दुकानों के लिए मांगे गए आवेदन
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:16 PM IST

जयपुर. आतिशबाजी का त्यौहार नजदीक आते ही जयपुर पुलिस की ओर से पटाखों की दुकानों के संचालन के लिए स्थाई और अस्थाई पटाखा लाइसेंस को लेकर व्यापारियों से आवेदन मांगे गए हैं. कमिश्नरेट की लाइसेंसिंग शाखा की तरफ से चारों जिलों से पटाखा शॉप के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इच्छुक व्यापारी संबंधित थाने से फॉर्म लेकर स्थाई या अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पटाखा दुकानों के लिए मांगे गए आवेदन

वहीं सर्किल के एसीपी द्वारा आवेदन करने वाले व्यापारी की दुकान का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट पेश की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर ही व्यापारी को स्थाई या अस्थाई लाइसेंस देने का निर्णय लिया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए राजधानी में व्यापारियों से पटाखा शॉप के स्थाई और अस्थाई लाइसेंस के आवेदन मांगे गए हैं.

इसके साथ ही जिन लोगों को पटाखों के भंडारण के लाइसेंस मिले हुए हैं और उनके गोदाम में वर्तमान में पटाखों का स्टॉक पड़ा है. वहां पर भी पुलिस की ओर से स्टॉक चेक किया जा रहा है. पटाखों के गोदाम में स्टॉक चेक करने के लिए 4 एसीपी लगाए गए हैं और जहां पर ज्यादा स्टॉक पाया जा रहा है, उस गोदाम को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है. हाल ही में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पटाखों का एक गोदाम तय स्टॉक से ज्यादा स्टॉक मिलने पर पुलिस की ओर से सील किया गया है.

पढ़ें: भीलवाड़ाः प्राइवेट कोविड केयर सेंटर को बंंद कराने की मांग को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

इसके साथ ही जिन व्यापारियों की ओर से पटाखा शॉप के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा रहा है. वहां पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पास में कोई हलवाई या चाय की दुकान तो नहीं है या फिर कोई दूसरी पटाखे की दुकान तो नहीं है. वहीं पटाखा शॉप के लाइसेंस देने के लिए जो मानक तय किए गए हैं उन तमाम मानक को जांचने के बाद ही लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जयपुर. आतिशबाजी का त्यौहार नजदीक आते ही जयपुर पुलिस की ओर से पटाखों की दुकानों के संचालन के लिए स्थाई और अस्थाई पटाखा लाइसेंस को लेकर व्यापारियों से आवेदन मांगे गए हैं. कमिश्नरेट की लाइसेंसिंग शाखा की तरफ से चारों जिलों से पटाखा शॉप के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इच्छुक व्यापारी संबंधित थाने से फॉर्म लेकर स्थाई या अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पटाखा दुकानों के लिए मांगे गए आवेदन

वहीं सर्किल के एसीपी द्वारा आवेदन करने वाले व्यापारी की दुकान का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट पेश की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर ही व्यापारी को स्थाई या अस्थाई लाइसेंस देने का निर्णय लिया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए राजधानी में व्यापारियों से पटाखा शॉप के स्थाई और अस्थाई लाइसेंस के आवेदन मांगे गए हैं.

इसके साथ ही जिन लोगों को पटाखों के भंडारण के लाइसेंस मिले हुए हैं और उनके गोदाम में वर्तमान में पटाखों का स्टॉक पड़ा है. वहां पर भी पुलिस की ओर से स्टॉक चेक किया जा रहा है. पटाखों के गोदाम में स्टॉक चेक करने के लिए 4 एसीपी लगाए गए हैं और जहां पर ज्यादा स्टॉक पाया जा रहा है, उस गोदाम को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है. हाल ही में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पटाखों का एक गोदाम तय स्टॉक से ज्यादा स्टॉक मिलने पर पुलिस की ओर से सील किया गया है.

पढ़ें: भीलवाड़ाः प्राइवेट कोविड केयर सेंटर को बंंद कराने की मांग को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

इसके साथ ही जिन व्यापारियों की ओर से पटाखा शॉप के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा रहा है. वहां पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पास में कोई हलवाई या चाय की दुकान तो नहीं है या फिर कोई दूसरी पटाखे की दुकान तो नहीं है. वहीं पटाखा शॉप के लाइसेंस देने के लिए जो मानक तय किए गए हैं उन तमाम मानक को जांचने के बाद ही लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.