जयपुर. झोटवाड़ा थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अभियुक्तों से 8 दुपहिया वाहन भी बरामद किए. जयपुर पश्चिम एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में झोटवाड़ा थानाधिकारी डीएसपी आदित्य पुनिया के सुपर विजन में टीम गठित की गई. टीम ने चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों पर निगरानी रखना शुरू किया.
थानाधिकारी डीएसपी आदित्य पुनिया ने बताया कि 20 दिस्मबर को परिवादी जमीर अहमद ने झोटवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाकर बताया कि परिवादी ने एक नीजी स्कुल के बाहर से दुपहिया वाहन चोरी होना बताया. थानाधिकारी आदित्य पुनिया ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसमें चोर दुपहिया वाहन चोरी करके ले गया. फुटेज के आधार पर झोटवाड़ा पुलिस ने चालानशुदा अपराधियों पर निगरानी शुरू की गई.
यह भी पढ़े: 5 दिन के में घोषित हो जाएगी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी: अजय माकन
मुखबिर की सूचना पर भूपेंद्र मीणा, दयानंद स्वामी सदर हिंडौन जिला करौली से धर धबोचकर झोटवाड़ा पुलिस थाने ले आई. थानाधिकारी डीएसपी आदित्य पुनिया के कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह दुपहिया वाहन चुराकर अपने दोस्तों और मिलने वालों के मार्फत से दुपहिया वाहनों को धोलपुर मध्यप्रदेश आदि राज्य में बेच दिया करते दोनों आरोपी जयपुर में आकर डुप्लीकेट चाबी बनवाकर वाहन चुराते थे. पुछताछ में अभी चोरी जेसी कई मामले खुलने बाकी है. सीसीटीवी फुटेज में चोर एक नीजी स्कुल के बाहर से दुपहिया वाहन चुराते हुए सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है.