जयपुर. राजधानी जयपुर में बड़े पैमाने पर चैन स्नैचर सक्रिय हो गए हैं. इसी के चलते आए दिन चेन लूट की घटनाएं राजधानी में बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और मुरलीपुरा थाना पुलिस को संयुक्त रूप से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुरलीपुरा थाना इलाके में 11 जून को अनीता श्रीवास्तव नाम की एक महिला के साथ हुई चेन लूट की वारदात के मामले में सीएसटी टीम ने सोमवार को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है (Police arrested two chain snatchers). पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महिला का मंगलसूत्र बरामद किया गया है. इसके साथ ही लूट के दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए गए हैं.
डीसीपी क्राइम परिस देशमुख के मुताबिक दोनों शातिर बदमाश अव्वल दर्जे के चेन स्नेचर हैं. गिरफ्तार आरोपियों का नाम दिनेश वर्मा उर्फ धन्या और आसिफ है. पुलिस ने आरोपियों से पीड़ित महिला से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद किया गया है. वही लूट के दो मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं. वारदात में उपयोग में ली गई एक पावर बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. आरोपियों ने पावर बाइक चोरी कर वारदात में इस्तेमाल की थी.
घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी: आरोपियों ने मुरलीपुरा इलाके में देव दर्शन मंदिर में पूजा करने जा रही पीड़िता की झपट्टा मारकर चेन (मंगलसूत्र) लूटी थी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खांगालते हुए दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश मूल रूप से सवाई माधोपुर का रहने वाला है और जयपुर में किराए का मकान लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
आरोपियों के ऊपर 6 से अधिक मामले दर्ज: दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी आधा दर्जन चेन लूट के मामले दर्ज हैं. आरोपी अपने ऐशो आराम के लिए चेन लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी मोबाइल स्नैचिंग और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने से पहले मोटरसाइकिल से रेकी करते थे. रेकी करने के बाद सुनसान जगह पर राह चलती अकेली महिलाओं और बुजुर्गों के साथ चैन स्नैचिंग और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करके फरार हो जाते थे.
दोनों आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ: पुलिस के मुताबिक आरोपी चेन स्नेचिंग की वारदात करने के बाद सबसे पहले दुपहिया वाहन को छुपाकर फरार हो जाते थे. आरोपियों की ओर से जयपुर शहर में मुरलीपुरा, करधनी, हरमाड़ा, विद्याधर नगर समेत अन्य जगह पर चेन और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं.