ETV Bharat / city

नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार - राजस्थान क्राइम न्यूज

जयपुर में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मामला दर्ज होने के 24 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर आरोप है कि उसने एक किशोरी को सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती गांठकर फंसाया और वारदात को अंजाम दिया.

jaipur news,  राजस्थान क्राइम न्यूज
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 8:46 AM IST

जयपुर. राजधानी शाम नगर थाना पुलिस ने एक 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के बाद आरोपी को दबोचा है. आरोपी पर आरोप है कि उसने नाबालिग से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती गांठकर जाल में फंसाया. फिर फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कानोता निवासी परीक्षित राज बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक सोशल मीडिया के जरिए किशोरी से दोस्ती की. जिसके बाद उसने दोस्ती की आड़ में किशोरी को मिलने के लिए शाम नगर इलाके के एक रेस्टोरेंट में बुलाया. जहां पर आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ एक फ्लैट पर ले गया. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग को डरा धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई. पीड़ित बच्ची के बताए जाने पर परिजनों ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद श्याम नगर थाना प्रभारी संतरा मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सिविल लाइन इलाके से दबोच लिया.

यह भी पढ़ें. मेरा वार्ड मेरा वोट: हेरिटेज नगर निगम का वार्ड नं. 1 जहां बसती है ऐतिहासिक नगरी, आमेर

पुलिस के मुताबिक आरोपी कानोता इलाके का रहने वाला है. साथ ही वह जयपुर के सिविल लाइन में किराए के मकान में रह रहा था. घटना के बाद आरोपी मौके से भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर पॅाक्सो एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को वारदात की रिपोर्ट के 24 घंटे में गिरफ्तार करने में कांस्टेबल अजयपाल और मणिराम की अहम भूमिका रही. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी शाम नगर थाना पुलिस ने एक 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के बाद आरोपी को दबोचा है. आरोपी पर आरोप है कि उसने नाबालिग से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती गांठकर जाल में फंसाया. फिर फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कानोता निवासी परीक्षित राज बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक सोशल मीडिया के जरिए किशोरी से दोस्ती की. जिसके बाद उसने दोस्ती की आड़ में किशोरी को मिलने के लिए शाम नगर इलाके के एक रेस्टोरेंट में बुलाया. जहां पर आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ एक फ्लैट पर ले गया. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग को डरा धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई. पीड़ित बच्ची के बताए जाने पर परिजनों ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद श्याम नगर थाना प्रभारी संतरा मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सिविल लाइन इलाके से दबोच लिया.

यह भी पढ़ें. मेरा वार्ड मेरा वोट: हेरिटेज नगर निगम का वार्ड नं. 1 जहां बसती है ऐतिहासिक नगरी, आमेर

पुलिस के मुताबिक आरोपी कानोता इलाके का रहने वाला है. साथ ही वह जयपुर के सिविल लाइन में किराए के मकान में रह रहा था. घटना के बाद आरोपी मौके से भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर पॅाक्सो एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को वारदात की रिपोर्ट के 24 घंटे में गिरफ्तार करने में कांस्टेबल अजयपाल और मणिराम की अहम भूमिका रही. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.