जयपुर. राजधानी की प्रतापनगर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सांगानेर निवासी अशोक पटवा को अश्लील कमेंट करने और सांप्रदायिक माहौल खराब करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्त में लिया है.
दरअसल इस पूरे प्रकरण को लेकर जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव विजय साहू और सांगानेर ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष दिनेश व्यास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि सोशल मीडिया पर ओमप्रकाश शर्मा नाम के व्यक्ति के फेसबुक पोस्ट पर अशोक पटवा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बारे में अपशब्द लिखे. साथ ही कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के फर्जी वीडियो वायरल कर आमजन में अशांति फैलाने का प्रयास किया.
पढ़ें: मानव अधिकार आयोग ने डीजीपी को दिया नोटिस, दलितों पर अत्याचार के मामले में मांगी रिपोर्ट
प्रताप नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सांगानेर निवासी अशोक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी सीज किया है, जिसके जरिए आरोपी ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बारे में अभद्र कमेंट करने और पुष्पेंद्र भारद्वाज के फर्जी वीडियो वायरल करने का काम किया है.