कानपुर: बिकरू गांव में आठ पुलिसवालों की हत्या में शामिल गैंगस्टर विकास दुबे के एक और साथी राम सिंह यादव को एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित था. एसटीएफ ने राम सिंह यादव को कानपुर देहात जिले के अकबरपुर से बारा रोड पर डॉ. पी सी वर्मा के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है.
पुलिस पर की थी 50-60 राउंड फायरिंग
अभियुक्त राम सिंह यादव ने पूछताछ में बताया है कि विकास दुबे के कहने पर वह अपनी डबल बैरल बंदूक लेकर प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय की छत पर चढ़ गया. उसके साथ प्रभात मिश्रा, शिवम दुबे व राजेंद्र मिश्रा असलहों सहित मौजूद थे.
पढ़ें- अलवर: वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार, पूर्व विधायक का बेटा भी शामिल
विकास दुबे के पुराने घर के आस-पास की छतों पर अन्य लोग असलहों के साथ मौजूद थे. विकास दुबे के कहने पर हम लोगों ने पुलिस पर एक साथ 50-60 राउंड फायरिंग करके जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था. अभियुक्त राम सिंह यादव ने पूछताछ के बाद घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद कराने की बात भी कही. पुलिस ने राम सिंह के घर से एक अदद डबल बैरल गन, दो खोखा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
आरोपी पर था 50000 का इनाम
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसटीएफ और कानपुर नगर की थाना चौबेपुर पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. विकास दुबे के साथी आरोपी राम सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है, जिसके ऊपर 50,000 का इनाम था. पुलिस ने इसके पास से घटना में प्रयोग की गई डबल बैरल बंदूक समेत कई कारतूस भी बरामद किए हैं.
पढ़ें- चूरू: लूट की योजना बनाते 6 शातिर नकबजन गिरफ्तार, धारदार हथियार भी बरामद
सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हुई थी हत्या
2 जुलाई को विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने मिलकर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी थी, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. वहीं पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए विकास दुबे समेत छह लोगों को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि कई लोगों की गिरफ्तारी भी पुलिस ने की थी. इस हत्याकांड के कई आरोपी अभी भी फरार हैं, इसी क्रम में एसटीएफ और कानपुर नगर की कई पुलिस टीमें अभी भी अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई हैं.