जयपुरः पुलिस के शिकंजे में वाहनों से तेल चोरी करने वाला बदमाश - rajasthan news
जयपुर के शाहपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों से तेल चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सुल्तान खान पुत्र मजीद खान यूपी के सोएत कला का रहने वाला है. वहीं पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.
शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा थाना इलाके से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों से तेल चोरी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शाहपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों से तेल चोरी करने के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सुल्तान खान पुत्र मजीद खान यूपी के सोएत कला का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार शाहपुरा थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों से डीजल चुराने की आए दिेन घटनाएं होती रही है. थाना इलाके के लेटकाबास निवासी बाबूलाल पुत्र नाथूराम जाट ने 22 जुलाई 2018 को शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसके ट्रक की टंकी से सुल्तान खान डीजल चुराकर फरार हो गया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.
पढ़ेंः अब स्मैक नहीं बल्कि गांजे का नशा कर रहे हैं जयपुर के युवा
डेढ़ साल से फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर शाहपुरा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मूलचंद मीणा को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों की टंकी से तेल चोरी की कई घटनाएं सामने आती रही है. मामले दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार भी करती है, लेकिन ऐसी वारदातों में कमी नही आ रही.
बाईट-
1-मूलचंद मीणा, हैड कांस्टेबलConclusion: