जयपुर. राजधानी में आए दिन लूट की वारदाते हो रही है. साथ ही बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. इसी के तहत जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने लूट के मामले में 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी गलता गेट निवासी समीर खान बताया जा रहा है.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक नारगढ़ थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रास्ते में तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और दूसरे ने पीड़ित के जेब से पर्स निकाल लिया और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए. पीड़ित के जेब में रखें पर्स में करीब 10, 700 रुपये नकदी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.
एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचन्द मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई मनोज कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार ने आरोपियों की तलाश शुरू की है. वहीं पुलिस की स्पेशल टीम ने वारदात के आसपास की जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया.
जिसके बाद पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर वारदात के मुख्य आरोपी समीर खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ का जा रही है और अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. वहीं पूछताछ के दौरान कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.