ETV Bharat / city

जयपुर : पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार - Accused arrested in robbery case jaipur

जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस की ओर से लूट के मामले में 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश राह चलते व्यक्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
राजधाना में लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 10:16 PM IST

जयपुर. राजधानी में आए दिन लूट की वारदाते हो रही है. साथ ही बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. इसी के तहत जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने लूट के मामले में 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी गलता गेट निवासी समीर खान बताया जा रहा है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक नारगढ़ थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रास्ते में तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और दूसरे ने पीड़ित के जेब से पर्स निकाल लिया और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए. पीड़ित के जेब में रखें पर्स में करीब 10, 700 रुपये नकदी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.

एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचन्द मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई मनोज कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार ने आरोपियों की तलाश शुरू की है. वहीं पुलिस की स्पेशल टीम ने वारदात के आसपास की जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया.

पढ़ें: धौलपुर में प्रशासन की लापरवाही से चौपट हुई फसलें, बिना नहर की सफाई किए छोड़ा पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भरा

जिसके बाद पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर वारदात के मुख्य आरोपी समीर खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ का जा रही है और अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. वहीं पूछताछ के दौरान कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी में आए दिन लूट की वारदाते हो रही है. साथ ही बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. इसी के तहत जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने लूट के मामले में 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी गलता गेट निवासी समीर खान बताया जा रहा है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक नारगढ़ थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रास्ते में तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और दूसरे ने पीड़ित के जेब से पर्स निकाल लिया और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए. पीड़ित के जेब में रखें पर्स में करीब 10, 700 रुपये नकदी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.

एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचन्द मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई मनोज कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार ने आरोपियों की तलाश शुरू की है. वहीं पुलिस की स्पेशल टीम ने वारदात के आसपास की जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया.

पढ़ें: धौलपुर में प्रशासन की लापरवाही से चौपट हुई फसलें, बिना नहर की सफाई किए छोड़ा पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भरा

जिसके बाद पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर वारदात के मुख्य आरोपी समीर खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ का जा रही है और अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. वहीं पूछताछ के दौरान कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल नाहरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.