जयपुर. जिले के अमरसर में सरपंच ओमप्रकाश की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. सरपंच ओमप्रकाश के हत्या के मामले में जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में हिमांशु जांगिड़, राकेश यादव, गुलशन कुमार और मुकेश जाट को गिरफ्तार किया.
आरोपियों ने आपसी रंजिश को लेकर सरपंच की हत्या की थी. जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर और जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया की हत्या करने वाली गैंग ने 2 मार्च को हत्या की योजना बनाकर पहली रेकी की थी. इसके बाद 18 मई को आरोपी हिमांशु जांगिड़, संतु मीणा, बंटी शर्मा और सीताराम मीणा ने सरपंच ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी.
कई आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. गैंग का सरगना जयपुर के बनीपार्क निवासी हिमांशु जांगिड़ है. जो की बनीपार्क थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. वहीं बंटी उर्फ सुरेंद्र शर्मा गांधीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ज्ञान चंद यादव और भरत लाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने दिन-रात मेहनत कर वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. करीब 250 पुलिसकर्मियों की टीम ने इस वारदात का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है.
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया की अमरसर इलाके में एक फार्म पर एकत्रित होकर गैंग के सक्रिय सदस्य संतु मीणा और गुलशन की पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए सरपंच ओमप्रकाश सैनी की हत्या करने की योजना बनाई गई. योजना में गुलशन मुकेश जाट, राकेश यादव की ओर से सरपंच की रेकी करना तय हुआ.
पहले भी दिया कई वारदातों को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है की गिरफ्तार आरोपी मकराना में गोली मारकर हत्या करना, जयपुर शहर में झोटवाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर पर गोली मारकर हत्या का प्रयास करना, राजापार्क में फायरिंग करना और जयपुर शहर के कई थाना क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. अमरसर सरपंच हत्याकांड के बाद आरोपी दो व्यक्तियों की हत्या करने की योजना भी बना रहे थे. लेकिन, पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया. हत्या के मामले में फरार चल रहे शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.