जयपुर. राजधानी में अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मालवीय नगर थाना पुलिस ने बदमाश राकेश कुमार और गोपेश शर्मा को दबोचा है. जिनके कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार हुए दोनों बदमाश किसी वारदात की फिराक में थे. गनीमत रही कि पुलिस ने इन्हें पहले ही दबोच लिया.
दरअसल जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा जयपुर शहर में ऑपरेशन अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व महेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में मालवीयनगर थानाधिकारी अरुण पूनिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके तहत अवैध हथियार रखने वालों पर निगरानी की गई.
यह भी पढ़ें- नाडोल सीएससी की बड़ी लापरवाही : समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, घायलों को करना पड़ा इंतजार
ऐसे में मुखबिर की खास सूचना पर अवैध हथियार के रूप में देसी कट्टा लेकर इलाका हाजा में घूमते समय दो बदमाश बामनवास निवासी राकेश कुमार और पीलोदा निवासी गोपेश शर्मा को धर दबोचा.
फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाश राकेश और गोपेश को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिसे लेकर मालवीयनगर थाना पुलिस दोनों बदमाशों से कड़ी पूछताछ कर रही है. वहीं अवैध हथियार लेकर बदमाश कौनसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे, उसे लेकर भी पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद इस प्रकरण में और भी खुलासे होने की संभावना है.