ETV Bharat / city

फ्लैटों में नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा, महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख का माल बरामद - चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा

जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने फ्लैटों में नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गैंग की महिला सहित 4 बदमाशों को धर-दबोचा है. आरोपियों से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात सहित यूएस डाॅलर बरामद किए हैं.

Thief Gang Revealed in Jaipur, Theft in Jaipur
फ्लैटों में नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 9:50 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने फ्लैटों में नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गैंग की महिला सहित 4 बदमाशों को धर-दबोचा है. आरोपियों से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात सहित यूएस डाॅलर बरामद किए हैं.

फ्लैटों में नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा

एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने फ्लैटों में चोरी करने वाले सतपाल सिंह उर्फ फौजी, आकाश शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा और महिला कंचन शर्मा को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का मुख्य सरगना सतपाल चौहान उर्फ फौजी है, जो पूर्व में श्याम नगर और गुजराम में चोरी की वारदातों में पकड़ा जा चुका है. जिसने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, कोलकत्ता , तमिलनाडु, तेलगांना और केरल में 250 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

आरोपी चोरी करने के लिए अपने लोगों को भेजता और स्वयं फ्लाइट से आता है और रेकी कर कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है. वहीं चोरी का माल बिकवाने के लिए महिला मित्र कंचन शर्मा की मदद लेता है. वारदात के दौरान यह लोग कोड में बात करते हैं.

पढ़ें- 'एक पिता अपनी पुत्री को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है, फिर वह कैसे निर्ममता से उसकी हत्या कर सकता है'

थानाधिकारी संतरा मीणा ने बताया कि आरोपितों ने अब तक श्याम नगर सहित चित्रकूट, वैशाली नगर, मुहाना में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह बेहद शातिर है और मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करते. वहीं स्पेशल टीम से अजय पाल और रोहिताश को सूचना मिली थी कि गिरोह जयपुर आए हुए हैं. जिसके बाद दोनों ने कड़ी मेहनत कर दोनों को दबोचा. बताया जा रहा है कि आरोपी लग्जरी लाइफ जीने का आदी है. चोरी के रुपए से आरोपी ने जयपुर में लग्जरी मकान भी बनाया है.

वहीं पूछताछ में सामने आया कि इसी गिरोह ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फिल्म स्टार सुनील शेट्टी के रिश्तेदार के घर में भी चोरी की थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने फ्लैटों में नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गैंग की महिला सहित 4 बदमाशों को धर-दबोचा है. आरोपियों से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात सहित यूएस डाॅलर बरामद किए हैं.

फ्लैटों में नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा

एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने फ्लैटों में चोरी करने वाले सतपाल सिंह उर्फ फौजी, आकाश शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा और महिला कंचन शर्मा को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का मुख्य सरगना सतपाल चौहान उर्फ फौजी है, जो पूर्व में श्याम नगर और गुजराम में चोरी की वारदातों में पकड़ा जा चुका है. जिसने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, कोलकत्ता , तमिलनाडु, तेलगांना और केरल में 250 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

आरोपी चोरी करने के लिए अपने लोगों को भेजता और स्वयं फ्लाइट से आता है और रेकी कर कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है. वहीं चोरी का माल बिकवाने के लिए महिला मित्र कंचन शर्मा की मदद लेता है. वारदात के दौरान यह लोग कोड में बात करते हैं.

पढ़ें- 'एक पिता अपनी पुत्री को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है, फिर वह कैसे निर्ममता से उसकी हत्या कर सकता है'

थानाधिकारी संतरा मीणा ने बताया कि आरोपितों ने अब तक श्याम नगर सहित चित्रकूट, वैशाली नगर, मुहाना में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह बेहद शातिर है और मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करते. वहीं स्पेशल टीम से अजय पाल और रोहिताश को सूचना मिली थी कि गिरोह जयपुर आए हुए हैं. जिसके बाद दोनों ने कड़ी मेहनत कर दोनों को दबोचा. बताया जा रहा है कि आरोपी लग्जरी लाइफ जीने का आदी है. चोरी के रुपए से आरोपी ने जयपुर में लग्जरी मकान भी बनाया है.

वहीं पूछताछ में सामने आया कि इसी गिरोह ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फिल्म स्टार सुनील शेट्टी के रिश्तेदार के घर में भी चोरी की थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.