जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में डी ब्लॉक में चिकित्सक सुनीत सोनी के मकान में सेंधमारी कर सुरंग बनाकर चांदी चुराने के प्रकरण में पुलिस और एफएसएल टीम ने अपनी जांच को तेज कर दिया है. बदमाशों की ओर से जिस प्लॉट में बने कमरे से सुरंग खोदी गई उस कमरे में एफएसएल टीम के 6 से अधिक विशेषज्ञ साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही बदमाशों ने सुरंग खोदने में किन औजारों का प्रयोग किया, कितनी गहरी और चौड़ी सुरंग खोदी गई, इन तमाम पहलुओं को लेकर एफएसएल टीम जांच कर रही है.
पढ़ें- चिकित्सक के घर सेंधमारी कर सुरंग बना चुरा ले गए चांदी से भरा बक्सा
ईटीवी भारत की टीम दूसरे दिन मौके का जायजा लेने पहुंची तो देखा कि एफएसएल टीम के विशेषज्ञ कमरे में टाइल्स को हटाकर फर्श की खुदाई कर रहे हैं. मौके पर वैशाली नगर थाना पुलिस एसीपी वैशाली नगर रायसिंह बेनीवाल के सुपर विजन में प्रकरण की पड़ताल में जुटी हुई थी.
एसीपी वैशाली नगर रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि बदमाशों ने जिस जगह से सुरंग खोदी, उसे चांदी चुराने की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने फिर से भर दिया. साथ ही उसके ऊपर टाइल्स लगा दी गई ताकि किसी को भी यह शक ना हो कि प्लॉट में बने कमरे के अंदर से बदमाशों द्वारा सुरंग खोदी गई है. इसके साथ ही प्लॉट के मेन गेट और दीवार पर भी टीन की चद्दर लगा दी गई ताकि प्लॉट के अंदर क्या काम चल रहा है इसके बारे में आसपास रहने वाले लोगों को भनक ना लग सके.
रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि 2 महीने पहले ही बनवारी लाल जांगिड़ ने यह प्लॉट खरीदा था और 15 दिन पूर्व ही प्लॉट में बने कमरे से सुरंग बनाकर चिकित्सक के मकान के बेसमेंट तक बदमाश पहुंचे और चांदी चुराई गई. फिलहाल, पुलिस प्रकरण में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा.
सुरंग की पड़ताल में जुटी एफएसएल टीम
एफएसएल टीम के विशेषज्ञ कमलेश कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम की ओर से यह पड़ताल की जा रही है कि बदमाशों ने कितनी गहरी सुरंग खोदी है और उसकी चौड़ाई कितनी है. कमलेश कुमार ने बताया कि चिकित्सक के मकान के बेसमेंट में बदमाशों ने 1.50×2 का छेद कर लोहे के बक्सों में जमीन के अंदर गाड़ी गई चांदी को निकाला गया है.
वहीं, प्लॉट में बने कमरे में बदमाशों की ओर से काफी गहरी सुरंग खोदी गई और वारदात को अंजाम देने के बाद फिर से सुरंग को भरकर ऊपर आरसीसी कर दी गई. इसके बाद बदमाशों ने फर्श पर टाइल्स लगा दी. बदमाशों की ओर से कितनी गहरी और चौड़ी सुरंग प्लॉट में बने कमरे से खोदी गई है, इसकी पड़ताल की जा रही है.
प्रकरण में सर्राफा कारोबारी शिखर अग्रवाल को ढूंढ रही पुलिस
चिकित्सक सुनील सोनी के मकान में सुरंग बनाकर चांदी चुराने के प्रकरण में जयपुर पुलिस को सर्राफा कारोबारी शेखर अग्रवाल की तलाश है. वारदात के सामने आने के बाद से ही शेखर अग्रवाल फरार चल रहा है और इसके साथ ही चौपड़ स्थित उसकी दुकान भी बंद है. शिखर अग्रवाल प्लॉट खरीदने वाले बनवारीलाल और चिकित्सक सुनीत सोनी का जानकार बताया जा रहा है.
वारदात के सामने आने के बाद से ही शिखर अग्रवाल और उसके कुछ करीबी लोग फरार चल रहे हैं. शिखर अग्रवाल का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है और उसके तमाम संबंधित ठिकानों पर दबिश के दौरान भी उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. ऐसे में शक की सारी सुईयां शिखर अग्रवाल की तरफ इशारा कर रही है.