ETV Bharat / city

बाल श्रम कराने वाले आरोपी को सुनाई 15 साल की सजा, 85 हजार का जुर्माना लगाया - Rajasthan hindi news

पॉक्सो मामले की विशेष अदालत क्रम 3 महानगर प्रथम ने बच्चों से बाल श्रम कराने वाले आरोपी मोहम्मद तौफीक को 15 साल के कारावास की सजा सुनाई (Child labor accused sentenced to 15 years imprisonment) है. इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपी पर 85 हजार का जुर्माना लगाया है.

POCSO court sentenced the accused
कोर्ट का हैमर
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:40 PM IST

जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 महानगर प्रथम ने शनिवार को बच्चों से जबरन बाल श्रम कराने वाले अभियुक्त मोहम्मद तौफीक को 15 साल कैद की कठोर कारावास सजा सुनाई (Child labor accused sentenced to 15 years imprisonment) है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 85 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने कहा कि जुर्माना राशि जमा होने पर दोनों पीड़ित बच्चों को चालीस-चालीस हजार रुपए दिए जाएं.

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक रचना मान ने अदालत को बताया कि मानव तस्करी निरोधक यूनिट की सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक फरवरी 2018 को मदीना कॉलोनी स्थित मकान में दबिश दी थी. यहां से दो नाबालिगों सहित आठ लोग लाख की चूडियों में नग लगाते मिले. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उनसे देर रात तक काम कराया जाता है और भरपेट भोजन भी नहीं दिया जाता. इसके अलावा न तो उन्हें बाहर जाने दिया जाता और न ही किसी से बात करने दिया जाता है. वहीं बात-बात पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है. इस पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.

जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 महानगर प्रथम ने शनिवार को बच्चों से जबरन बाल श्रम कराने वाले अभियुक्त मोहम्मद तौफीक को 15 साल कैद की कठोर कारावास सजा सुनाई (Child labor accused sentenced to 15 years imprisonment) है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 85 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने कहा कि जुर्माना राशि जमा होने पर दोनों पीड़ित बच्चों को चालीस-चालीस हजार रुपए दिए जाएं.

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक रचना मान ने अदालत को बताया कि मानव तस्करी निरोधक यूनिट की सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक फरवरी 2018 को मदीना कॉलोनी स्थित मकान में दबिश दी थी. यहां से दो नाबालिगों सहित आठ लोग लाख की चूडियों में नग लगाते मिले. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उनसे देर रात तक काम कराया जाता है और भरपेट भोजन भी नहीं दिया जाता. इसके अलावा न तो उन्हें बाहर जाने दिया जाता और न ही किसी से बात करने दिया जाता है. वहीं बात-बात पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है. इस पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.

पढ़ें:Dungarpur Pocso Court : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 2 बाल अपचारियों को 20-20 साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.