जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (CM Gehlot Told Unfortunate for PM Comments) निशाना साधा है. सीएम अशोक गहलोत ने बयान जारी कर कहा कि पीएम मोदी के दिए गए इंटरव्यू में कांग्रेस पार्टी पर जो टिप्पणियां की हैं, वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
कांग्रेस की विचारधारा देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र को मजबूत करने वाली है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह, बलवंत राय मेहता समेत जिस पार्टी के तमाम नेताओं ने आजादी के बाद भी देश की एकता और अखंडता के लिए शहादत दी हो, उस पार्टी की निंदा करना बहुत ही दुखद है. गहलोत ने कहा कि भाजपा की विचारधारा ने (Ashok Gehlot Alleged BJP and RSS) देश का जो हाल बनाया है, वह पूरा देश देख रहा है.
पढ़ें : परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन : पीएम मोदी
आज भाजपा की विचारधारा के कारण देश की लोकतांत्रिक संस्थाएं डरी हुई हैं. स्कूल और कॉलेजों में जाने वाले बच्चे बढ़ती बेरोजगारी के कारण अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. भाजपा की विचारधारा ने देश में आपसी अविश्वास, तनाव और हिंसा का माहौल बना दिया है. भारत की पहचान दुनियाभर में 'अनेकता में एकता' वाले देश की थी, जो आज धूमिल हो रही है. देशवासी बीजेपी-आरएसएस की फासिस्ट सोच को पूर्णत: खारिज करेंगे.