जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षाओं का तनाव दूर करने के लिए 20 जनवरी को छात्रों से रूबरू होंगे. लेकिन प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पीएम मोदी का बच्चों से इस तरह से रूबरू होना रास नहीं आ रहा. शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मन की बात तो सभी करते हैं, पीएम मोदी काम की बात करें.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षाओं का तनाव दूर करने के लिए पहले से ही परीक्षाओं पर चर्चा करते आ रहे हैं. लेकिन इस बार शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बोर्ड स्टूडेंट्स की परीक्षाओं को तनाव दूर करने के लिए गुरुवार को एक पहल करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्कूली बच्चों से संवाद किया. इस दौरान जब शिक्षा राज्यमंत्री से यह पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को देखकर वह भी प्रदेश में बच्चों के साथ मन की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोल दिया. डोटासरा ने कहा कि मन की बात करने से कुछ नहीं होता है. मन की बात तो चोर और जुवारी भी करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को मन की बात से ज्यादा काम की बात करनी चाहिए.
पढ़ें- राजस्थान के शिक्षा मंत्री हुए साइबर अपराध के शिकार, नाइजीरियन गिरोह पर शक
डोटासरा ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है, लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है और प्रदेश को जीएसटी का जो पैसा केंद्र सरकार की तरफ से मिलना चाहिए वह भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रधानमंत्री के मन की बात का कोई औचित्य नहीं होता. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करने की बात करनी चाहिए.
'प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं'
मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मन की बात हर कोई करता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी काम की बात करें. उन्होंने कहा कि देश इस समय आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है, लेकिन उनके पास मन की बात करने के सिवाए कोई दूसरा काम नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों को गुमराह करने से ज्यादा जरूरी है कि वह लोगों से काम की बात करें, युवाओं से रोजगार की बात करें और किसानों की जो आय दुगुनी करने की बात की थी, उस पर बात करें.
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से सुबह 11 बजे छात्रों को संबोधित करेंगे. इसमें राजस्थान के 4 छात्र भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को स्कूलों में लाईव दिखाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, प्रदेश के 24 हजार से अधिक स्कूलों में बिजली नहीं है, ऐसे में पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को मोबाइल के जरिए बच्चों को दिखाया जाएगा.