ETV Bharat / city

रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, प्रौढ़ शिक्षा के लिए किया प्रेरित - प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

जयपुर में बुधवार को सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ-साथ प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमें सभी लोगों को प्रौढ़ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया.

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, Plantation program organized
पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 12:55 PM IST

जयपुर. शहर के आमेर लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इसके तहत सभी मौजूद लोगों को प्रौढ़ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया.

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, Plantation program organized
प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

बटालियन के कल्याण केंद्र (कावा) की ओर से भारत सरकार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार रैपिड एक्शन फोर्स के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले बटालियन के कल्याण केंद्र (कावा) की अध्यक्ष सपना महला पायल ने कार्यक्रम में भाग लेने आए सभी लोगों का आभार जताया.

पढ़ें- अलवर: हथियारों के बल पर कंपाउंडर से 5 लाख 40 हजार की लूट, दवा लेने के बहाने घर में घुसे बदमाश

इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रौढ़ शिक्षा प्रणाली के तहत शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित भी किया गया. बटालियन परिसर में सभी अधिकारियों और जवानों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. रैपिड एक्शन फोर्स के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल ने पौधारोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी को अपने आसपास के क्षेत्र में पौधा लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

पौधारोपण से देश में हरियाली बढ़ेगी और हरियाली से अच्छी बारिश होगी. इसके साथ ही पौधों से होने वाले कई फायदों के बारे में भी बताया गया. उन्होंने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने चाहिए. इस मौके पर फलदार और छायादार पौधे लगाए गए.

कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट नंदलाल मीणा ने प्रौढ़ शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बताया कि प्रौढ़ शिक्षा का उद्देश्य उन वृद्ध व्यक्तियों को शैक्षिक विकल्प देना है, जो औपचारिक शिक्षा आयु पार कर चुके हैं और साक्षरता, आधारभूत शिक्षा, कौशल विकास और अन्य रोजगार संबंधित शिक्षा की आवश्यकता अनुभव करते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पेड़ हमें खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए छाया ही नहीं, बल्कि पेड़ो का हमारे जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है. पेड़ पौधे मनुष्य को अनाज, जड़ी-बूटी, फल-फूल, ईंधन लकड़ी समेत अन्य कई सामग्रियां उपलब्ध करवाने के साथ ही मनुष्य और प्राणियों को शुद्ध वातावरण भी देते हैं.

उन्होंने सभी को पौधारोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए. जिससे प्रकृति और वन्यजीवों के आवास को भी बचाया जा सके.

पढ़ें- 72 साल के डॉक्टर दवे कोरोना से कुछ इस तरह कर रहे मुकाबला...देखिये Viral Video

कार्यक्रम में रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, सपना महला पायल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सुनील धाकड़, सहायक कमांडेंट नंदलाल मीणा, उप निरीक्षक तारावती जाट और बटालियन कैंपस के आसपास के क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रही.

जयपुर. शहर के आमेर लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इसके तहत सभी मौजूद लोगों को प्रौढ़ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया.

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, Plantation program organized
प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

बटालियन के कल्याण केंद्र (कावा) की ओर से भारत सरकार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार रैपिड एक्शन फोर्स के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले बटालियन के कल्याण केंद्र (कावा) की अध्यक्ष सपना महला पायल ने कार्यक्रम में भाग लेने आए सभी लोगों का आभार जताया.

पढ़ें- अलवर: हथियारों के बल पर कंपाउंडर से 5 लाख 40 हजार की लूट, दवा लेने के बहाने घर में घुसे बदमाश

इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रौढ़ शिक्षा प्रणाली के तहत शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित भी किया गया. बटालियन परिसर में सभी अधिकारियों और जवानों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. रैपिड एक्शन फोर्स के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल ने पौधारोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी को अपने आसपास के क्षेत्र में पौधा लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

पौधारोपण से देश में हरियाली बढ़ेगी और हरियाली से अच्छी बारिश होगी. इसके साथ ही पौधों से होने वाले कई फायदों के बारे में भी बताया गया. उन्होंने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने चाहिए. इस मौके पर फलदार और छायादार पौधे लगाए गए.

कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट नंदलाल मीणा ने प्रौढ़ शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बताया कि प्रौढ़ शिक्षा का उद्देश्य उन वृद्ध व्यक्तियों को शैक्षिक विकल्प देना है, जो औपचारिक शिक्षा आयु पार कर चुके हैं और साक्षरता, आधारभूत शिक्षा, कौशल विकास और अन्य रोजगार संबंधित शिक्षा की आवश्यकता अनुभव करते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पेड़ हमें खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए छाया ही नहीं, बल्कि पेड़ो का हमारे जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है. पेड़ पौधे मनुष्य को अनाज, जड़ी-बूटी, फल-फूल, ईंधन लकड़ी समेत अन्य कई सामग्रियां उपलब्ध करवाने के साथ ही मनुष्य और प्राणियों को शुद्ध वातावरण भी देते हैं.

उन्होंने सभी को पौधारोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए. जिससे प्रकृति और वन्यजीवों के आवास को भी बचाया जा सके.

पढ़ें- 72 साल के डॉक्टर दवे कोरोना से कुछ इस तरह कर रहे मुकाबला...देखिये Viral Video

कार्यक्रम में रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, सपना महला पायल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सुनील धाकड़, सहायक कमांडेंट नंदलाल मीणा, उप निरीक्षक तारावती जाट और बटालियन कैंपस के आसपास के क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.