जयपुर. पिंक रत्न अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया. इस अवार्ड के माध्यम से समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान किया गया. गोल्ड इवेंट के तत्वधान में हुए इस सम्मान समारोह में समाज में सामाजिक सरोकार और कोरोना काल के दौरान किए कार्यों के लिए अलग-अलग वर्ग के लोगों को सम्मानित किया गया. समारोह के आयोजक राज शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में जिसमें 21 महिलाएं और 21 पुरुषों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.
इस मौके पर चीफ गेस्ट मनमोहन गुर्जर संरक्षक राधेश्याम गुप्ता, ब्रांड एंबेसडर दीप्ति सैनी, बेटी फाउंडेशन ब्रांड एंबेसडर विदुषी राज शर्मा, संरक्षक निशा शर्मा, डायरेक्टर गोविंद सिंह, डायरेक्टर अविनाश गोयल, जे आईटी कॉलेज डायरेक्टर अनिल शर्मा, रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अकबर खान, बेटी फाउंडेशन महासचिव जावेद खान, लीगल एडवाइजर शिव जोशी, एलिट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गोर, एलिट मिस राजस्थान ईशा अग्रवाल, फर्स्ट रनर अप राधिका चौधरी, फर्स्ट इंडिया की एंकर श्वेता मिश्रा, डॉ. आर के गुप्ता और ओम प्रकाश शर्मा सहित अनेक गेस्ट उपस्थित थे.
पढ़ेंः जयपुरः बेटे की जीत के लिए मांगी मन्नत पूरी करने जा रहा था बुजुर्ग, रास्ते में हुई मौत
इस मौके पर 21 महिलाओं को सम्मानित किया गया. जिनमें फैशन डिजाइनर सीमा शर्मा, कास्टिंग डायरेक्टर चित्रा शर्मा, डॉक्टर प्रेरणा शर्मा, फैशन डिजाइनर प्रज्ञा टिप रीवाल, रितु शर्मा, रुचि साधवानी, मेघा शर्मा, गुल सजनानी, बरखा, कन्नू मेहता, प्रीति चौधरी, परिधि चौधरी, विनीता शर्मा, तृप्ति विजय, रुपाली पॉल, सरिता भंडारी, डॉक्टर योगिता शर्मा, ममता शर्मा, श्वेता मिश्रा, रिया डागरा, स्नेह लता भारद्वाज, हेमलता शर्मा, शिल्पी सैनी, श्वेता तमांग, शिखा शर्मा, नीता शर्मा, नेहा बासु और अनुराधा शर्मा को सम्मानित किया गया. आयोजक राज शर्मा, राहुल शर्मा, मोहित मीणा आदि ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया.