जयपुर. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जमकर रक्तदान किया. पायलट के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में 45 हजार यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. अकेले जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में 11हजार से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया. पायलट समर्थकों का दावा है कि अब इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया जाएगा. क्योंकि इससे पहले राजस्थान में 22 हजार यूनिट ब्लड डोनेशन 1 दिन में किसी संस्था द्वारा किए जाने का रिकॉर्ड है जो टूट गया है.
सचिन पायलट के जन्मदिन पर सोमवार को पूरे प्रदेश में 400 जगह रक्तदान शिविर लगाए गए. इसमें सबसे ज्यादा रक्तदान जयपुर शहर में 7222 यूनिट, जयपुर देहात में 3453 यूनिट, झालावाड़ में 6151 यूनिट, सीकर में 3182 यूनिट, अजमेर में 3181 यूनिट, अलवर में 2390 यूनिट, दौसा में 2211 यूनिट रक्तदान किया गया. रक्तदान शिविरों के अलावा सचिन पायलट के जन्मदिन पर प्रदेश में सभी जिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम, पशुओं को चारा देना, नेत्रदान संकल्प, रक्तदान संकल्प, देहदान संकल्प, गरीबों में भोजन और फल वितरण, गरीब बच्चों को पुस्तक वितरण जैसे काम किए गए.
पढ़ेंः सचिन पायलट के जन्मदिन पर RU कैंपस से 415 यूनिट ब्लड इकट्ठा, कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों के आएगा काम
इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि उनके जन्मदिन पर जिस तरीके से उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देने के साथ ही रक्तदान जैसा पुण्य काम किया गया है. इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसा विकट समय हमारे सामने हैं. जब अस्पतालों में खून की भी कमी है. ऐसे में आज बढ़-चढ़कर जिस तरीके से हजारों की तादाद में लोगों ने रक्तदान किया है. मेरे लिए इससे बड़ा जन्मदिन का तोहफा नहीं हो सकता था. उन्होंने कहा कि मेरे आग्रह को लोगों ने स्वीकार किया कि बजाय जयपुर में आने के उन्होंने अपनी-अपनी जगह पर रहकर रक्तदान जैसे समाज सेवा के काम को पूरा किया.