जयपुर. कांग्रेस पार्टी से बगावत के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट अपने पद से हटा दिए गए थे. जिसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार दिया गया. इसके बाद सोमवार को सचिन पायलट की तस्वीर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व अध्यक्षों की कतार में लगा दी गई है. यह तस्वीर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन की विजिट से पहले लगाई गई, जो काफी चर्चा की विषय बनी हुई है.
दरअसल, वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसको लेकर निर्देश दिए थे. ऐसे में सोमवार को अजय माकन की वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और पूर्व पीसीसी अध्यक्षों की मुलाकात से पहले ये तस्वीर पीसीसी मुख्यालय में लगाई गई. सचिन पायलट की तस्वीर मुख्य हॉल में सबसे अंतिम पंक्ति में लगाई गई है. जहां उनके पास पूर्व पीसीसी चीफ डॉ. चंद्रभान और डॉ. सीपी जोशी की तस्वीर लगी है.
पढ़ें- पायलट गुट के नेताओं से मुलाकात के दौरान माकन ने डोटासरा को भेजा बाहर
ऐसे में अजय माकन की पार्टी नेताओं में मनमुटाव और नाराजगी को लेकर चर्चा करना और उसी दौरान सचिन पायलट की तस्वीर लगाना चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि, नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पूर्व अध्यक्ष की तस्वीर लगना एक परंपरा का हिस्सा भी है.
वहीं, पार्टी के कई पूर्व अध्यक्ष भी इस बैठक में पहुंचे, लेकिन सचिन पायलट नहीं आए. सचिन पायलट की पहले ही अजय माकन से मुलाकात हो चुकी है. बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने राज्य में 21 जनवरी 2014 से 28 जुलाई 2020 तक पार्टी का नेतृत्व किया और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई.