ETV Bharat / city

सीएम गहलोत से मिले पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा, कहा- कल शाम तक सारी तस्वीर साफ हो जाएगी - MLA Bhanwarlal Sharma News

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच अब समझौते पर काम शुरू हो गया है. सोमवार को पायलट कैंप के विधायक भंवरलाल शर्मा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. सीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम तक सारी तस्वीर साफ हो जाएगी.

MLA Bhanwarlal Sharma News,  Rajasthan political struggle
विधायक भंवरलाल शर्मा पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 7:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में सोमवार का दिन खासा अहम होने जा रहा है. एक ओर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से हुई सचिन पायलट की मुलाकात के बाद समझौते की तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है. वहीं, दूसरी ओर पायलट खेमे के विधायक अब राजस्थान पहुंचने लगे हैं.

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच लगातार बगावती सुर अपना रहे सचिन पायलट कैंप के विधायक भंवरलाल शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम गहलोत से मुलाकात की. बता दें कि विधायक भंवरलाल शर्मा पर विधायक खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था.

वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के बाद भंवरलाल शर्मा ने कहा कि मैं सदैव पार्टी के साथ रहा और अभी भी हूं. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट भी अपना अगला कदम जानते हैं. शर्मा ने कहा कि मंगलवार शाम तक सारी तस्वीर साफ हो जाएगी.

पढ़ें- पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात की चर्चा के बीच डोटासरा के बदले सुर, कहा- आलाकमान तय करेगा कौन आएगा, कौन रहेगा

कहा जा रहा है कि अब समझौते के बाद बाकी के विधायक भी जल्द ही जयपुर पहुंचेंगे. सोमवार रात तक 6 विधायकों के जयपुर पहुंचने की संभावना है. ऐसे में अब यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि जो भी विधायक बागी तेवर दिखा रहे थे, अब वह सचिन पायलट के समझौते के बाद राजस्थान आने लगे हैं.

पायलट ने राहुल-प्रियंका से की मुलाकात

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच सचिन पायलट के खेमे से कांग्रेस के साथ सुलह की पहल की गई है. बागी कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. इस बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान किसी तरीके का कोई फैसला बागी विधायकों को लेकर करता है तो वह सबको मान्य होगा. लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि राजस्थान में अब तक उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में सोमवार का दिन खासा अहम होने जा रहा है. एक ओर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से हुई सचिन पायलट की मुलाकात के बाद समझौते की तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है. वहीं, दूसरी ओर पायलट खेमे के विधायक अब राजस्थान पहुंचने लगे हैं.

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच लगातार बगावती सुर अपना रहे सचिन पायलट कैंप के विधायक भंवरलाल शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम गहलोत से मुलाकात की. बता दें कि विधायक भंवरलाल शर्मा पर विधायक खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था.

वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के बाद भंवरलाल शर्मा ने कहा कि मैं सदैव पार्टी के साथ रहा और अभी भी हूं. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट भी अपना अगला कदम जानते हैं. शर्मा ने कहा कि मंगलवार शाम तक सारी तस्वीर साफ हो जाएगी.

पढ़ें- पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात की चर्चा के बीच डोटासरा के बदले सुर, कहा- आलाकमान तय करेगा कौन आएगा, कौन रहेगा

कहा जा रहा है कि अब समझौते के बाद बाकी के विधायक भी जल्द ही जयपुर पहुंचेंगे. सोमवार रात तक 6 विधायकों के जयपुर पहुंचने की संभावना है. ऐसे में अब यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि जो भी विधायक बागी तेवर दिखा रहे थे, अब वह सचिन पायलट के समझौते के बाद राजस्थान आने लगे हैं.

पायलट ने राहुल-प्रियंका से की मुलाकात

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच सचिन पायलट के खेमे से कांग्रेस के साथ सुलह की पहल की गई है. बागी कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. इस बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान किसी तरीके का कोई फैसला बागी विधायकों को लेकर करता है तो वह सबको मान्य होगा. लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि राजस्थान में अब तक उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.