ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर लोकसभा प्रत्याशी रहे कांग्रेसी नेताओं से पायलट ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग... - प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान लाने के प्रयास

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे कांग्रेसी नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान सभी नेताओं ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों को वापस लाने का काम में और तेजी लाने की बात कही. वहीं, पायलट ने केंद्र सरकार से अपील की कि प्रवासियों को राजस्थान में लाने के लिए एक योजना बनाई जाए.

Jaipur news, जयपुर की खबर
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसके जरिए संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में कोरोना महामारी के चलते उपजें हालातों का जायजा और चलाए जा रहे राहत कार्यों का फीडबैक लिया. इस दौरान सभी नेताओं ने एक स्वर में सभी प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान लाने के प्रयासों को और तेजी से करने की बात कही.

Jaipur news, जयपुर की खबर
कांग्रेसी नेताओं से पायलट ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

इसके साथ ही लोकसभा प्रत्याशियों ने खाद्य सुरक्षा और अन्त्योदय योजनाओं के पात्र व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य जरूरतमंदों को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान लोगों के लिए राशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने, किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिलवाने और पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए. इसके साथ ही लोकसभा प्रत्याशियों ने पायलट की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत को सैनिटाइजर और मास्क वितरित करने हेतु 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत किए जाने पर और उसका सदुपयोग होने पर आभार व्यक्त किया.

Jaipur news, जयपुर की खबर
कांग्रेसी नेताओं से पायलट ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

पढ़ें- अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को निकालने के लिए केंद्र करे पहलः खाचरियावास

इस दौरान पायलट ने अन्य राज्यों में रूके हुए प्रदेशवासी और श्रमिकों को वापस लाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से एक वृहद कार्य योजना बनाए जाने पर जोर दिया. पायलट ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत खेतों की मेढबंदी, शौचालय और खेतों में तलाई निर्माण जैसे कार्यों को अधिक प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की खुद से ही पालना हो सके. इसके साथ ही पायलट केंद्र सरकार से भी अपील की कि केंद्र सरकार राजस्थान के प्रवासियों को लाने के लिए एक योजना बनाए.

पायलट ने बताया कि 17 अप्रैल तक लॉकडाउन कारण जहां मात्र 62 हजार श्रमिक नियोजित हुए थे. वह बढ़कर मंगलवार को 10 लाख 49 हजार 160 तक पहुंच गए है. साथ ही पायलट ने लोकसभा प्रत्याशियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कांग्रेसजनों से आह्वान किया और कहा कि खुद को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुट रहें. उन्होंने सभी से अपील की कि लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करवाने में प्रशासन का सहयोग करें. साथ ही जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करवाने के साथ ही पशुधन के लिए चारे-पानी की भी व्यवस्था की जाए.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसके जरिए संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में कोरोना महामारी के चलते उपजें हालातों का जायजा और चलाए जा रहे राहत कार्यों का फीडबैक लिया. इस दौरान सभी नेताओं ने एक स्वर में सभी प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान लाने के प्रयासों को और तेजी से करने की बात कही.

Jaipur news, जयपुर की खबर
कांग्रेसी नेताओं से पायलट ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

इसके साथ ही लोकसभा प्रत्याशियों ने खाद्य सुरक्षा और अन्त्योदय योजनाओं के पात्र व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य जरूरतमंदों को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान लोगों के लिए राशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने, किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिलवाने और पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए. इसके साथ ही लोकसभा प्रत्याशियों ने पायलट की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत को सैनिटाइजर और मास्क वितरित करने हेतु 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत किए जाने पर और उसका सदुपयोग होने पर आभार व्यक्त किया.

Jaipur news, जयपुर की खबर
कांग्रेसी नेताओं से पायलट ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

पढ़ें- अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को निकालने के लिए केंद्र करे पहलः खाचरियावास

इस दौरान पायलट ने अन्य राज्यों में रूके हुए प्रदेशवासी और श्रमिकों को वापस लाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से एक वृहद कार्य योजना बनाए जाने पर जोर दिया. पायलट ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत खेतों की मेढबंदी, शौचालय और खेतों में तलाई निर्माण जैसे कार्यों को अधिक प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की खुद से ही पालना हो सके. इसके साथ ही पायलट केंद्र सरकार से भी अपील की कि केंद्र सरकार राजस्थान के प्रवासियों को लाने के लिए एक योजना बनाए.

पायलट ने बताया कि 17 अप्रैल तक लॉकडाउन कारण जहां मात्र 62 हजार श्रमिक नियोजित हुए थे. वह बढ़कर मंगलवार को 10 लाख 49 हजार 160 तक पहुंच गए है. साथ ही पायलट ने लोकसभा प्रत्याशियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कांग्रेसजनों से आह्वान किया और कहा कि खुद को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुट रहें. उन्होंने सभी से अपील की कि लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करवाने में प्रशासन का सहयोग करें. साथ ही जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करवाने के साथ ही पशुधन के लिए चारे-पानी की भी व्यवस्था की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.