ETV Bharat / city

Student union election: छात्रसंघ चुनाव में आयु सीमा में छूट के लिए हाईकोर्ट में याचिका

राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की डेट आ चुकी है. इसके बाद छात्र नेता अपनी दावेदारी जता रहे हैं और तैयारियों में लगे हैं. इस बीच एक छात्र ने राजस्थान हाईकोर्ट में छात्रसंघ चुनाव में आयु सीमा में छूट देने की याचिका लगाई (PIL for age relaxation in student union election) है. छात्र का कहना है कि कोविड के चलते दो साल चुनाव नहीं हुए, इसलिए अधिकतम आयु में 2 वर्ष की छूट दी जानी चाहिए.

PIL for age relaxation in student union election
छात्रसंघ चुनाव में आयु सीमा में छूट के लिए हाईकोर्ट में याचिका
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 11:12 PM IST

जयपुर. छात्रसंघ चुनाव में उम्मीदवारों को आयुसीमा में दो साल की छूट दिए जाने की गुहार को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई (PIL for age relaxation in student union election) है. याचिका पर आने वाले सप्ताह में सुनवाई होने की संभावना है.

छात्र संजय चेची ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा कि बीते दो साल से कोविड के कारण चुनाव नहीं हुए (Student union election in Rajasthan) हैं. ऐसे में चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए तय अधिकतम आयुसीमा में दो साल की छूट दी जानी चाहिए. छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिकतम 25 वर्ष आयु वाले छात्र ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वह इतिहास विभाग का नियमित छात्र है और उसकी आयु 26 वर्ष हो गई है. ऐसे में वह चुनाव में शामिल नहीं हो सकता है. यदि 2021-22 में चुनाव हुए होते तो वह चुनाव लड़ पाता. इसके अलावा राज्य सरकार ने भी सरकारी नौकरियों के लिए आयु सीमा में दो साल बढ़ा दिए हैं. याचिकाकर्ता ने इस संबंध में पहले कुलपति और राज्य सरकार को ज्ञापन दिया था, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होने पर उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

जयपुर. छात्रसंघ चुनाव में उम्मीदवारों को आयुसीमा में दो साल की छूट दिए जाने की गुहार को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई (PIL for age relaxation in student union election) है. याचिका पर आने वाले सप्ताह में सुनवाई होने की संभावना है.

छात्र संजय चेची ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा कि बीते दो साल से कोविड के कारण चुनाव नहीं हुए (Student union election in Rajasthan) हैं. ऐसे में चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए तय अधिकतम आयुसीमा में दो साल की छूट दी जानी चाहिए. छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिकतम 25 वर्ष आयु वाले छात्र ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वह इतिहास विभाग का नियमित छात्र है और उसकी आयु 26 वर्ष हो गई है. ऐसे में वह चुनाव में शामिल नहीं हो सकता है. यदि 2021-22 में चुनाव हुए होते तो वह चुनाव लड़ पाता. इसके अलावा राज्य सरकार ने भी सरकारी नौकरियों के लिए आयु सीमा में दो साल बढ़ा दिए हैं. याचिकाकर्ता ने इस संबंध में पहले कुलपति और राज्य सरकार को ज्ञापन दिया था, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होने पर उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

पढ़ें: विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तारीखें नहीं बढ़ेंगी आगे, तय समय पर होंगे चुनाव: उच्च शिक्षा मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.