जयपुर. इन दिनों पूरे भारतवर्ष में कोरोना वायरस को लेकर कई एहतियात बरते जा रहे हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर भी आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग किया जा रहा हैं. इस दौरान रविवार को जयपुर चिकित्सा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के स्क्रीनिंग के लिए रविवार की शाम चिकित्सकों की टीम नदारद मिली.
जानकारी के अनुसार, जयपुर सीएमएचओ सेकेंड को सांगानेर एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग का काम दिया गया है, लेकिन रविवार की शाम 5:30 बजे जयपुर से आई एक फ्लाइट में यात्रियों की स्क्रीनिंग के दौरान चिकित्सकों की टीम वहां से गायब रही. ऐसे में नर्सिंग स्टाफ की ओर से एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई.
मामले की जानकारी जब चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने इसे बड़ी प्रशासनिक चूक माना. ऐसे में एसीएस रोहित सिंह ने सोमवार को हुए समीक्षा बैठक के दौरान सीएमएचओ सेकेंड डॉ. हंसराज से बीती शाम ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों के बारे में पूरी जानकारी मांगी हैं.
ऐसे में मीडिया से बात करते हुए एसीएस रोहित सिंह ने कहा कि यह एक गंभीर चूक है और जो भी आरोपी होंगे, उन पर चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान नदारद रहे चिकित्सकों पर चिकित्सा विभाग बड़ी कार्रवाई कर सकती हैं.