जयपुर. फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के कस्बों और गांवों में इन दिनों आमजन को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए विधायक निर्मल कुमावत ने पीएचईडी और बीसलपुर परियोजना के अधिकारियों की बैठक ली और पेयजल संकट का समाधान करने के निर्देश दिए.
बैठक में विधायक कुमावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के फुलेरा, सांभर लेक, किशनगढ़ रेनवाल और नरायणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित और अपर्याप्त जलापूर्ति हो रही है. कई जगहों पर तो काफी कम प्रेशर से आपूर्ति आ रही है. कोरोना काल के साथ ही गर्मी के दौर में पेयजल किल्लत से आमजन परेशान हो रहा है.
उन्होंने ग्रामीण इलाकों में खराब पड़े हैंडपंप को जल्द दुरुस्त करवाने, पीएचईडी के स्थानीय ट्यूबवेल और कुओं की पाइप लाइन को तत्काल सही करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई में कोई दिक्कत होने पर अधिकारी जनप्रतिनिधियों के कॉल अटेंड कर उन्हें समुचित जवाब दें. इसके साथ ही बीसलपुर से होने वाली पेयजल आपूर्ति को भी दुरुस्त रखने के उन्होंने निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- तौकते तूफान का राजस्थान में भी असर, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए तय मात्रा का करीब 50 फीसदी पानी ही अभी बीसलपुर परियोजना से मिल पा रहा है. इस संबंध में पहले कई बार मुख्यमंत्री और जलदाय मंत्री को अवगत करवाया गया है. उन्हें फिर से पत्र लिखकर फुलेरा के लिए तय पानी की पूरी मात्रा दिलवाने की मांग की जाएगी. इस मौके पर अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता बीसलपुर परियोजना संजय, सहायक अभियंता जग्गा राम और कनिष्ठ अभियंता मंजू चौधरी मौजूद रहे.