जयपुर. प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह शेखावत के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारी शुक्रवार को ब्रह्मपुरी स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे और लंबित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन (PHED workers protest in Jaipur) किया. इस दौरान संगठन के कर्मचारियों की अधिशाषी अभियंता देवेंद्र जेठू से नोकझोंक भी हुई. कर्मचारियों ने अपनी मांग पूरी करवाने के लिए भैंस के आगे बीन बजाई ताकि उनकी आवाज आला अधिकारियों तक पहुंचे. कर्मचारियों ने मांगों के संबंध में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया और नारेबाजी की.
प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने बताया कि जलदाय विभाग में तकनीकी कर्मचारियों की काफी समस्याएं लंबित चल रही थीं, जिसको लेकर प्रदेश नेतृत्व ने पूरे जयपुर में 8 अधिशाषी अभियंता कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है. अगर जल्द ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन पूरे प्रदेश के कर्मचारियों के साथ जल भवन मुख्य अभियंता कार्यालय पर महापड़ाव डालेंगे.
पढ़ें: DPC नहीं होने पर जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों में आक्रोश, अधिकारियों पर लगाया आरोप
कर्मचारियों ने विभाग में वर्कचार्ज कर्मचारियों को नियमित करने, विभाग में नई भर्ती निकालने, कर्मचारियों को ओवर टाइम की सुविधा देने एवं लीवरेज राशि में बढ़ोतरी करने, पम्प हाउसों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने सहित 11 सूत्रीय मांगें रखी. प्रदर्शन के दौरान शेखावत के अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष केदार शर्मा, जिला अध्यक्ष ताराचंद सैनी, महामंत्री रामधन सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह शेखावत जिला यूथ अध्यक्ष विनोद मीना, महामंत्री ऋषभ कायथ भी मौजूद रहे.