जयपुर. मुहाना थाना इलाके में शनिवार देर रात बाइक और स्कूटी पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर एक पेट्रोल पंप सेल्सकर्मी से नकदी से भरा बैग और मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया. न्यू सांगानेर रोड स्थित राजावास पेट्रोल पंप पर देर रात 1:14 पर स्कूटी और बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर सेल्समैन वीरेंद्र सिंह से नकदी से भरा बैग छीना और फिर पीड़ित से मोबाइल और उसकी जेब में जो नकदी है, वह भी देने को कहा.
इसके बाद बदमाश मोबाइल और अन्य सामान लूटकर मौके से फरार हो गए. वारदात के तुरंत बाद ही सेल्समैन भाग कर पेट्रोल पंप के केबिन में पहुंचा और वहां से लैंड लाइन के जरिए 100 नंबर पर फोन मिलाया. काफी देर तक फोन मिलाने पर भी 100 नंबर का फोन एंगेज आया, जिस पर पीड़ित ने मुहाना थाने की चेतक को फोन कर वारदात की सूचना दी. सूचना पर चेतक में तैनात पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल पंप पहुंचने का आश्वासन दिया, लेकिन उसके बाद पुलिसकर्मी पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंचे.
यह भी पढ़ें: बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...
रविवार सुबह 6:30 बजे एक बार फिर से पेट्रोल पंप से फोन कर चेतक को सूचना दी गई और तब जाकर पुलिस 7 बजे के बाद पेट्रोल पंप पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज देखी और फिर वापस वहां से लौट गए. वारदात की सूचना देने के बावजूद भी मौके पर 6 घंटे बाद पुलिस का पहुंचना जयपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर अनेक सवालिया निशान खड़े करता है.