जयपुर. कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के बीच आमजन के ऊपर एक बार फिर बोझ डाल दिया गया है. मंगलवार को डीजल के दाम पर 25 पैसे और पेट्रोल के दाम पर 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम बढ़कर 96.98 रुपये और डीजल के दाम बढ़कर 89.45 हो गए हैं.
बता दें कि अधिक लंबे समय के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रीमियम पेट्रोल के दाम भी बढ़कर 100 के पार तक पहुंच गए हैं. इस बढ़ते संक्रमण के बीच में आमजन को एक बार फिर महंगाई की मार का सामना भी करना पड़ेगा. पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने के साथ ही इसका सीधा असर आमजन की जेब पर देखने को मिलेगा. घर का बजट भी गड़बड़ा जाता है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर पहले भी कई बार लगातार विरोध किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए त्वरित योजना बनाएं, समयबद्ध रूप से लागू करें : CM गहलोत
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर जीनकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.