जयपुर. तेल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. हालांकि बढ़ोतरी डीजल के दामों में की गई है और पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं. रविवार को डीजल की कीमतों में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है और डीजल के दाम भी शतक के करीब पहुंचते नजर आ रहे हैं.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद इसे जीएसटी में शामिल करने की मांग उठने लगी है ताकि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें कम हो सके. पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल जहां ₹100 प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुका है तो वहीं डीजल भी तकरीबन शतक के आंकड़े के करीब है. ऐसे में एक बार फिर तेल के दामों में रविवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है.
पढ़ें- REET Exam 2021: सोया नहीं शहर, अभ्यर्थियों के जयपुर पहुंचने का दौर जारी
रविवार को डीजल पर 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद डीजल के दाम 98.31 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. हालांकि पेट्रोल के दाम में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी या कमी देखने को नहीं मिली है और पेट्रोल के दाम यथावत रहे. पेट्रोल की कीमत 108.19 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है.
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.