जयपुर. आम जनता को महंगाई से राहत नहीं मिल पा रही है. राहत मिलने के बजाय आम जनता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. तेल कंपनियों ने बुधवार देर रात एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की है. पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 38 पैसे महंगा हो गया है. बढ़े हुए दाम गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं.
पढ़ें- अजमेर : इंडिया मोटर चौराहे के पास गुजराती पेट्रोल पंप पर बदमाश ने की फायरिंग
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. तेल कंपनियों ने 24 घंटों के भीतर पेट्रोल और डीजल के दामों में दो बार बढ़ोतरी की है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 36 पैसे बढ़ा दिए हैं और अब जयपुर में पेट्रोल 113.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. डीजल भी 38 पैसे महंगा हो गया है. जयपुर में डीजल की कीमत 104.96 लीटर हो गई है.
बता दें कि दो दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार रात को भी बढ़ाए गए थे. मंगलवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 37 पैस और डीजल की कीमत में 38 पैसे की बढ़ोतरी की थी. जयपुर में बुधवार को पेट्रोल 113.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.58 रुपये प्रति लीटर बिका था.
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.