जयपुर. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है, जिसके बाद हर दिन तेल की कीमतें ऊंचाइयां छू रही हैं.
गुरुवार को राजस्थान में पेट्रोल पर 36 पैसे और डीजल पर 35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद राजस्थान में पेट्रोल के दाम 96.37 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.69 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. इसके अलावा राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: टूटे सभी रिकॉर्ड: देश भर में सबसे महंगा पेट्रोल 'श्रीगंगानगर @ 100.07 रुपए/लीटर'
ऐसा माना जा रहा है कि यदि इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा दर्ज किया गया तो राजस्थान के अन्य जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच जाएंगे. बीते चार दिनों की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल पर करीब 1 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
कब और कितने रहे रेट...
- 15 फरवरी को पेट्रोल के दाम 95.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.69 रुपए प्रति लीटर
- 16 फरवरी को पेट्रोल के दाम 95.75 और डीजल 88.07 रुपए प्रति लीटर
- 17 फरवरी को पेट्रोल 96.01 और डीजल 88.3 4 रुपए प्रति लीटर
- 18 फरवरी को पेट्रोल के दाम 96.37 और डीजल के दाम 28.69 रुपए प्रति लीटर