ETV Bharat / city

अंधविश्वास! समस्याओं का समाधान करवाने गए व्यक्ति को तांत्रिक ने गर्म कोयले से जलाया - तांत्रिक ने गर्म कोयले से जलाया

राजधानी में अंधविश्वास (Superstition) का एक मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए तांत्रिक के पास गया, तो तांत्रिक ने आत्माओं का साया बताते हुए गर्म कोयले से जला दिया. ऐसे में व्यक्ति का हाथ, पैर और चेहरा बुरी तरह झुलस गया.

अंधविश्वास  Superstition  तांत्रिक  Tantric  जयपुर की ताजा खबर  jaipur latest news  अंधविश्वास क्या है  what is Superstition  crime in jaipur  तांत्रिक ने गर्म कोयले से जलाया  Tantric burnt with hot coal
तांत्रिक ने गर्म कोयले से जलाया
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 3:29 PM IST

जयपुर. सामोद इलाके में रहने वाला रमेश कुछ दिन पहले काम नहीं होने और अपनी अन्य घरेलू समस्याओं से परेशान था. जो एक बाबा के पास पहुंचा तो बाबा ने रुपयों की मांग की और नहीं देने पर कोयले से जला दिया. फिलहाल, हरमाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अंधविश्वास का यह मामला राजधानी के हरमाड़ा इलाके का है. यहां एक गांव में फूलचंद नाम का तांत्रिक बाबा है. वह लोगों की समस्याएं हल करने का दावा करता है. रमेश नाम का व्यक्ति बाबा के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचा, तो बाबा ने आश्वासन दिया कि सारी समस्याएं खत्म कर दूंगा. बाबा ने व्यक्ति पर झाड़-फूंक करना शुरू कर दिया. बाबा ने कहा, बुरी आत्माओं का साया होने के कारण परेशानी हो रही है. बाबा ने रमेश से 50 हजार रुपए मांगे और कहा, पूजा करनी होगी.

यह भी पढ़ें: जागते रहो : रोज किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे Cyber Thugs, अलग-अलग तरीकों से करते हैं ठगी

इस दौरान व्यक्ति ने रुपए देने से मना कर दिया तो बाबा ने जलते कोयले फेंक दिए, जिससे व्यक्ति का हाथ, पैर और चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. इसके बाद पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया. उसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक फूलचंद के खिलाफ ठगी, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन नेता वीरेंद्र सिंह शेखावत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार

राजधानी की कालवाड़ थाना पुलिस ने एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन नेता गजेंद्र सिंह शेखावत को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन नेता वीरेंद्र सिंह शेखावत ने मांगे नहीं माने जाने पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद मंगलवार को सीएम हाउस के बाहर खुद को जलाकर मारने की चेतावनी दी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस कर्मचारी नेता को उसके घर से गिरफ्तार कर लाई. इसके साथ ही एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी को भी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पुलिस का बंद करके रिहा करेगी.

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री भड़ाना के बेटे की दबंगई का VIDEO वायरल, होटल में खाना खाने के बाद पैसे मांगे तो निकाल लिए हथियार

बता दें, कर्मचारी यूनियन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उच्च अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री से लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय तक गुहार लगाई है. लेकिन एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पिछले 13 साल से जिस भी कंपनी ने एंबुलेंस संचालन किया, उन सभी ने एंबुलेंस कर्मचारियों का शोषण किया है. निविदा की अंतिम तारीख 15 जून है। अगर शर्तों पर टेंडर किसी भी कंपनी को मिल जाता है, तो आने वाले पांच साल तक फिर एंबुलेंस कर्मचारियों का शोषण होगा.

यह भी पढ़ें: फर्जी लड़ाई की वीडियो बनाकर Social Media पर डाला, मामले में 9 गिरफ्तार

शादीशुदा महिला ने की दोबारा शादी, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मांगे रुपए

जयपुर में शादीशुदा महिला की दोबारा शादी करने का मामला सामने आया है. महिला ने 15 मार्च को युवक के साथ शादी की और 15 दिन बाद ही पता चला कि महिला शादीशुदा है. महिला ने दहेज और अन्य झुठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की है. मामला कालवाड़ थाना इलाके का है. पीड़ित नरेश ने 15 मार्च को शादी की और पांच दिन बाद ही महिला ने 10 लाख रुपए की मांग कर दी. इसके बाद पीड़ित को पता चला, महिला पहले से ही शादीशुदा है और लोगों को फंसा कर ब्लैकमेल करके रुपए ठगती है.

यह भी पढ़ें: जयपुरः रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित ने कालवाड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस के मुताबिक, वर्षा नाम की महिला और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्षा पहले से ही शादीशुदा है. उसने साल 2019 में शादी की और उसी साल रुपए लेकर अपने पति से तलाक लिए बिना ही साल 2021 में दूसरी शादी कर ली. महिला ने दहेज और अन्य मामलों में फंसाकर धमकी दी है और 10 लाख रुपए की मांग की है. पीड़ित ने महिला की पहली शादी के कार्ड, फोटोग्राफ और अन्य सबूत की पुलिस को दिए हैं. फिलहाल, महिला अपने परिवार समेत फरार चल रही है. कालवाड़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मजदूर के मकान में लगी आग, पूरा सामान जलकर नष्ट

राजधानी के राजावास इलाके में एक मजदूर परिवार के मकान में आग लगने से पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया. मजदूरों के घर में रखा खाने-पीने का सामान और नकदी भी जल गई. मजदूर परिवार काम धंधा नहीं मिलने की वजह से काफी समय से परेशान चल रहा है. ऊपर से आग लगने से बचा कुचा राशन और नगदी भी जल गई. ऐसे में परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट गया. पुलिस के मुताबिक, राजावास इलाके में मकान में सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई, जिससे कपड़े और खाने पीने का सामान समय पूरा सामान जल गया. मजदूर परिवार किराए के मकान में रह रहा था. गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

जयपुर. सामोद इलाके में रहने वाला रमेश कुछ दिन पहले काम नहीं होने और अपनी अन्य घरेलू समस्याओं से परेशान था. जो एक बाबा के पास पहुंचा तो बाबा ने रुपयों की मांग की और नहीं देने पर कोयले से जला दिया. फिलहाल, हरमाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अंधविश्वास का यह मामला राजधानी के हरमाड़ा इलाके का है. यहां एक गांव में फूलचंद नाम का तांत्रिक बाबा है. वह लोगों की समस्याएं हल करने का दावा करता है. रमेश नाम का व्यक्ति बाबा के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचा, तो बाबा ने आश्वासन दिया कि सारी समस्याएं खत्म कर दूंगा. बाबा ने व्यक्ति पर झाड़-फूंक करना शुरू कर दिया. बाबा ने कहा, बुरी आत्माओं का साया होने के कारण परेशानी हो रही है. बाबा ने रमेश से 50 हजार रुपए मांगे और कहा, पूजा करनी होगी.

यह भी पढ़ें: जागते रहो : रोज किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे Cyber Thugs, अलग-अलग तरीकों से करते हैं ठगी

इस दौरान व्यक्ति ने रुपए देने से मना कर दिया तो बाबा ने जलते कोयले फेंक दिए, जिससे व्यक्ति का हाथ, पैर और चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. इसके बाद पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया. उसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक फूलचंद के खिलाफ ठगी, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन नेता वीरेंद्र सिंह शेखावत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार

राजधानी की कालवाड़ थाना पुलिस ने एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन नेता गजेंद्र सिंह शेखावत को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन नेता वीरेंद्र सिंह शेखावत ने मांगे नहीं माने जाने पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद मंगलवार को सीएम हाउस के बाहर खुद को जलाकर मारने की चेतावनी दी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस कर्मचारी नेता को उसके घर से गिरफ्तार कर लाई. इसके साथ ही एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी को भी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पुलिस का बंद करके रिहा करेगी.

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री भड़ाना के बेटे की दबंगई का VIDEO वायरल, होटल में खाना खाने के बाद पैसे मांगे तो निकाल लिए हथियार

बता दें, कर्मचारी यूनियन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उच्च अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री से लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय तक गुहार लगाई है. लेकिन एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पिछले 13 साल से जिस भी कंपनी ने एंबुलेंस संचालन किया, उन सभी ने एंबुलेंस कर्मचारियों का शोषण किया है. निविदा की अंतिम तारीख 15 जून है। अगर शर्तों पर टेंडर किसी भी कंपनी को मिल जाता है, तो आने वाले पांच साल तक फिर एंबुलेंस कर्मचारियों का शोषण होगा.

यह भी पढ़ें: फर्जी लड़ाई की वीडियो बनाकर Social Media पर डाला, मामले में 9 गिरफ्तार

शादीशुदा महिला ने की दोबारा शादी, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मांगे रुपए

जयपुर में शादीशुदा महिला की दोबारा शादी करने का मामला सामने आया है. महिला ने 15 मार्च को युवक के साथ शादी की और 15 दिन बाद ही पता चला कि महिला शादीशुदा है. महिला ने दहेज और अन्य झुठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की है. मामला कालवाड़ थाना इलाके का है. पीड़ित नरेश ने 15 मार्च को शादी की और पांच दिन बाद ही महिला ने 10 लाख रुपए की मांग कर दी. इसके बाद पीड़ित को पता चला, महिला पहले से ही शादीशुदा है और लोगों को फंसा कर ब्लैकमेल करके रुपए ठगती है.

यह भी पढ़ें: जयपुरः रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित ने कालवाड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस के मुताबिक, वर्षा नाम की महिला और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्षा पहले से ही शादीशुदा है. उसने साल 2019 में शादी की और उसी साल रुपए लेकर अपने पति से तलाक लिए बिना ही साल 2021 में दूसरी शादी कर ली. महिला ने दहेज और अन्य मामलों में फंसाकर धमकी दी है और 10 लाख रुपए की मांग की है. पीड़ित ने महिला की पहली शादी के कार्ड, फोटोग्राफ और अन्य सबूत की पुलिस को दिए हैं. फिलहाल, महिला अपने परिवार समेत फरार चल रही है. कालवाड़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मजदूर के मकान में लगी आग, पूरा सामान जलकर नष्ट

राजधानी के राजावास इलाके में एक मजदूर परिवार के मकान में आग लगने से पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया. मजदूरों के घर में रखा खाने-पीने का सामान और नकदी भी जल गई. मजदूर परिवार काम धंधा नहीं मिलने की वजह से काफी समय से परेशान चल रहा है. ऊपर से आग लगने से बचा कुचा राशन और नगदी भी जल गई. ऐसे में परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट गया. पुलिस के मुताबिक, राजावास इलाके में मकान में सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई, जिससे कपड़े और खाने पीने का सामान समय पूरा सामान जल गया. मजदूर परिवार किराए के मकान में रह रहा था. गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.