ETV Bharat / city

File Tracking System: अपनी फाइलों की ट्रैकिंग के लिए आमजन को अब नहीं घिसनी पड़ेगी चप्पल - Nigam

जयपुर हेरिटेज नगर निगम में पट्टे, मानचित्र, बिल्डिंग प्लान, एनओसी जैसे प्रकरणों को लेकर एक कमरे से दूसरे कमरे में चप्पल घिसने वाले लोगों को राहत मिलेगी. निगम में प्रशासनिक कार्य के लिए काम आने वाले फाइल ट्रैकिंग सिस्टम (File Tracking System) के एक्सेस को आम जनता के लिए खोला गया है. अब लोग घर बैठे ये पता लगा पाएंगे कि उनकी फाइल किस अधिकारी के पास पेंडिंग है.

फाइल ट्रैकिंग सिस्टम, File Tracking System, jaipur news, jaipur
फाइलों की ट्रैकिंग के लिए आमजन को नहीं घिसनी पड़ेगी चप्पल
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 6:32 PM IST

जयपुर: नगर निगम में अमूमन विभिन्न फाइलों को लेकर लोग चक्कर काटते रहते हैं. लेकिन उन्हें ये जानकारी नहीं मिल पाती कि आखिर उनकी फाइल किस अधिकारी की टेबल पर है. अब इस समस्या का समाधान निकालते हुए प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है. हेरिटेज नगर निगम में इंटरनल फाइल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिये हर फाइल का स्टेटस पता किया जा सकता है कि फाइल किस अधिकारी के पास है. अब इसका एक्सेस पब्लिक कर दिया गया है.

हेरिटेज निगम आयुक्त अवधेश मीणा के मुताबिक अब कोई भी आम आदमी निगम में पेंडिंग फाइल को अपना मोबाइल नंबर डालकर ट्रैक कर सकता है कि वो किस ऑफिसर की टेबल पर है. आम व्यक्ति को इसके लिए अब निगम का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. वो घर बैठकर अपनी फाइल को ट्रैक कर सकता है.

आम जनता के लिए भी फाइल ट्रैकिंग सिस्टम का एक्सेस

पढ़ें: SPECIAL : आर्थिक तंगी से जूझ रहा नगर निगम अब इस तरह जुटाएगा राजस्व, जानें

इन ऑनलाइन सर्विस की हो सकेगी फाइल ट्रैकिंग
बिल्डिंग परमिशन सिस्टम, म्यूटेशन, सीवर कनेक्शन, साइनेज लाइसेंस, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, मोबाइल टावर

हेरिटेज निगम आयुक्त के मुताबिक जमीन से संबंधित प्रकरण, पट्टा, भवन मानचित्र, बिल्डिंग प्लान, एनओसी के लिए लोगों को अब निगम में आने के बाद अधिकारियों के कमरों में जाकर चप्पल नहीं घिसनी पड़ेगी. इस सुविधा से आम जनता को तो राहत मिलेगी साथ ही महापौर के निर्देशानुसार एक टेबल पर 3 दिन से ज्यादा फाइल रहने पर इसकी शिकायत कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी की जा सकेगी.

जयपुर: नगर निगम में अमूमन विभिन्न फाइलों को लेकर लोग चक्कर काटते रहते हैं. लेकिन उन्हें ये जानकारी नहीं मिल पाती कि आखिर उनकी फाइल किस अधिकारी की टेबल पर है. अब इस समस्या का समाधान निकालते हुए प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है. हेरिटेज नगर निगम में इंटरनल फाइल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिये हर फाइल का स्टेटस पता किया जा सकता है कि फाइल किस अधिकारी के पास है. अब इसका एक्सेस पब्लिक कर दिया गया है.

हेरिटेज निगम आयुक्त अवधेश मीणा के मुताबिक अब कोई भी आम आदमी निगम में पेंडिंग फाइल को अपना मोबाइल नंबर डालकर ट्रैक कर सकता है कि वो किस ऑफिसर की टेबल पर है. आम व्यक्ति को इसके लिए अब निगम का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. वो घर बैठकर अपनी फाइल को ट्रैक कर सकता है.

आम जनता के लिए भी फाइल ट्रैकिंग सिस्टम का एक्सेस

पढ़ें: SPECIAL : आर्थिक तंगी से जूझ रहा नगर निगम अब इस तरह जुटाएगा राजस्व, जानें

इन ऑनलाइन सर्विस की हो सकेगी फाइल ट्रैकिंग
बिल्डिंग परमिशन सिस्टम, म्यूटेशन, सीवर कनेक्शन, साइनेज लाइसेंस, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, मोबाइल टावर

हेरिटेज निगम आयुक्त के मुताबिक जमीन से संबंधित प्रकरण, पट्टा, भवन मानचित्र, बिल्डिंग प्लान, एनओसी के लिए लोगों को अब निगम में आने के बाद अधिकारियों के कमरों में जाकर चप्पल नहीं घिसनी पड़ेगी. इस सुविधा से आम जनता को तो राहत मिलेगी साथ ही महापौर के निर्देशानुसार एक टेबल पर 3 दिन से ज्यादा फाइल रहने पर इसकी शिकायत कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी की जा सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.