जयपुर. राजस्थान में लॉकडाउन लागू है और लोगों को उनके घरों में ही रहने के लिए कहा गया है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बार-बार अपील भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग लोगों के लिए सबसे बड़ा बचाव है. ऐसे में लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के लोगों को साफ तौर पर कहा है कि खाने-पीने की चीजों में किसी तरीके की कमी नहीं आएगी. ऐसे में ना तो लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है और ना ही सड़कों पर निकलने की.
वहीं, देखा जा रहा है कि लोग किराना की दुकान पर बड़ी तादाद में इकट्ठे हो रहे हैं और सामान की खरीदारी कर रहे हैं. जयपुर के व्यस्ततम इलाकों से निकलने के लिए लोग डॉक्टर की पर्ची का भी इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें- पीएम मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के समर्थन में सीएम गहलोत, कहा- मैं प्रधानमंत्री के साथ
राजधानी जयपुर में ईटीवी भारत की टीम जब सबसे व्यस्ततम एमआई रोड के गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर पहुंची, तो वहां लोग लगातार डॉक्टर की पर्चियां दिखाकर पुलिस की नाकेबंदी से निकलते नजर आए. वहीं, जब डॉक्टर की पर्ची हाथ में हो तो पुलिस भी असहाय हो जाती है, लेकिन लोगों को भी समझने की आवश्यकता है कि वह बाहर निकलने के लिए कोई ऐसी गलती ना करें जिससे अगर सही में किसी को मेडिकल इमरजेंसी हो तो उसे पुलिस ना रोके.